Advertisement
हादसे में एक बराती की मौत
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के हीराटोल गांव के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर में बोलेरो सवार एक बराती की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का खगड़िया में इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे […]
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के हीराटोल गांव के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर में बोलेरो सवार एक बराती की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी घायलों का खगड़िया में इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम खगड़िया जिले के रहीमपुर चौधरी टोला निवासी राजकुमार चौधरी के पुत्र अनीश कुमार की शादी को लेकर गांव से कई गाड़ी में सवार होकर बराती भगवानपुर प्रखंड के दहिया गांव गये थे. शादी का कार्यक्रम संपन्न कर बराती शुक्रवार की सुबह वापस रहीमपुर आ रहे थे.
तभी बोलेरो गाड़ी नंबर जेएचजीरो वन बी 5740 हिराटोल गांव के समीप चालक द्वारा गाड़ी पर नियंत्रण खो देने के कारण एनएच पर पूर्व से खड़ी एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. उक्त बोलेरो पर सवार कन्या पक्ष के रिश्तेदार मुंगेर जिलान्तर्गत तारापुर थाना क्षेत्र के मांज गांव निवासी 61 वर्षीय पियूष शर्मा की मौत तत्क्षण हो गयी. जबकि तीन अन्य बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे दूसरे गाड़ी का बराती उठाकर खगड़िया ले गयी. इसलिए घायलों की पहचान नहीं हो पायी है.घटना के बाद शादी की खुशी गम में बदल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement