28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के पहल पर 10 दिन बाद समाप्त हुई भूख हड़ताल

बरौनी(नगर) : गुरुवार को तेघड़ा विधायक द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद डीजल लोकोमोटिव शेड में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर विगत दस दिनों से चल रहा युवा विकास मोरचा का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त हो गया. मोरचा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव को तेघड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार महतो और बरौनी […]

बरौनी(नगर) : गुरुवार को तेघड़ा विधायक द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद डीजल लोकोमोटिव शेड में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर विगत दस दिनों से चल रहा युवा विकास मोरचा का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त हो गया. मोरचा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव को तेघड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार महतो और बरौनी बीडीओ ओम राजपूत ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. इस अवसर पर हुई वार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि इसीआर हाजीपुर के जीएम से मंगलवार को वार्ता होगी. अगर वार्ता सफल नहीं हुई तो पुन: संघर्ष के लिए आगे की रणनीति तय की जायेगी.

मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो नौशाद, गढ़हारा के पूर्व मुखिया सह वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार सिंह, सहायक थाना गढ़हारा प्रभारी अमित कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. विदित हो कि 30 मई से डीजल शेड में युवाओं की भागीदारी को लेकर मोरचा के संयोजक आमरण अनशन पर बैठे थे. इस दौरान रेल प्रशासन की असंवेदनशीलता पूरी तरह से दिखायी दी. रेल प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार का सहयोग या वार्ता नहीं किया गया. हद तो यह है कि अनशन पर दस दिनों तक बैठेने वाले के लिए मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर तक नहीं भेजा गया. इस कारण युवाओं में काफी आक्रोश था और कई बार अप्रिय स्थिति होते-होते बची. वहीं अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विधायक के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त की जा रही है. अगर युवाओं के हक के साथ वादाखिलाफी हुई तो पुन: संघर्ष करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें