23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी लड़की से अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट

दूसरी लड़की के प्यार में पागल पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जिसके बाद पत्नी ने अपने बेवफा पति पर प्राथमिकी दर्ज करा दी.

बांका/रजौन.लोगों ने सच ही कहा है कि जब पति-पत्नी के रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री हो जाय तो वह रिश्ता कभी सच्चा रिश्ता नहीं हो सकता. उस रिश्ते में कभी प्यार और विश्वास की कोई जगह नहीं रह जाती. ऐसा ही एक मामला रजौन थाना क्षेत्र से सामने आ रही है. जहां दूसरी लड़की के प्यार में पागल पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जिसके बाद पत्नी ने अपने बेवफा पति पर प्राथमिकी दर्ज करा दी.

जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली माया कुमारी ने आठ बरसों तक चले प्रेम प्रसंग के बाद 2022 में रजौन थाना क्षेत्र के ही पिपराडीह गांव निवासी कृष्ण दास के पुत्र रिशु राज के साथ बांका कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के एक महीने तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. जिसके बाद माया कुमारी के जिंदगी में तूफान खड़ा होना शुरु हो गया. पति का इस दौरान एक दूसरी लड़की से संपर्क हो गया. दूसरी लड़की से संबंध का पत्नी अक्सर विरोध करती थी. विरोध करने पर पति अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान पत्नी दो बार गर्भवती हुई लेकिन पति द्वारा मारपीट किए जाने के कारण दोनो बार गर्भपात हो गया.

मंगलवार को पत्नी के सामने ही पति दूसरी लड़की से फोन पर बातचीत कर रहा था. इसका विरोध करने पर गुस्साये पति ने पत्नी को डंडे से मारकर कर घायल कर दिया. घायल महिला सास और ससुर की सहमति लेकर रजौन थाना पहुंची जहां पति पर मारपीट का मामला दर्ज कराया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पीड़ित महिला का आवेदन प्राप्त हुआ है. घटना की जांच की जा रही है.

पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में पति गिरफ्तार

शंभुगंज.

थाना क्षेत्र के बग्घा खास गांव में ससुराल में रह रही विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने उसके पति शैलेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि सास और भैसूर भागने में सफल हो गये. जानकारी के अनुसार शैलेंद्र कुमार यादव की शादी मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमतपुर चौक पर शिवाजी यादव के पुत्री खुशबू कुमारी से 22 नवंबर 2019 को हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आ गयी. विवाद इस कदर बढ़ा कि खुशबू कुमारी को उसकी सास अजंता देवी, भैसूर राजीव यादव और पति के द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित कर मारपीट किया गया. जिससे खुशबू कुमारी जख्मी हो गयी थी. घटना के बाद थाना पहुंचकर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें