13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण सड़क की बैरिकेटिंग करने से किसानों को खेती कार्य में हो रही है परेशानी

ग्रामीण सड़क की बैरिकेटिंग करने से किसानों को खेती कार्य में हो रही है परेशानी

बांका: पंजवारा थाना क्षेत्र के नगरी गांव में आने-जाने के मुख्य रास्ते को झारखंड पुलिस के द्वारा बैरिकेटिंग कर दिये जाने से गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बैरिकेटिंग की वजह से गांव की तकरीबन एक हजार की आबादी या तो घरों में कैद होकर रह गयी है या फिर वह पगडंडियों के सहारे अपनी आवश्यक सेवाओं के लिए जैसे-तैसे आने जाने के लिए मजबूर है. जबकि इन दिनों झारखंड में भी अनलॉक-3 के तहत मुख्य मार्गों से बेधड़क बड़े-बड़े मालवाहक वाहन आ जा रहे हैं. ऐसा भी नहीं है कि उक्त गांव में या फिर गांव के आसपास के क्षेत्रों में किसी पुराना मरीज की पुष्टि की गयी हो.

ज्ञात हो कि उक्त गांव पंजवारा चेक पोस्ट के बाद झारखंड की सीमा में मात्र 2 मीटर अंदर जाने के बाद पुनः बिहार के इस गांव में आने का ग्रामीण सड़क है. जिस पर झारखंड पुलिस के द्वारा वर्तमान समय में भी बांस बल्ला लगाकर बैरिकेटिंग कर दिया गया है, जिससे खासकर इस खेती-बाड़ी के मौसम में लोगों को कृषि कार्य के लिए खाद खेतों की जुताई करने के लिए ट्रैक्टरों के आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण बाल्मीकि मांझी, गौरी मांझी, उमेश पासवान, अर्जुन मंडल, पिंटू मंडल ने बताया कि कई बार स्थानीय प्रशासन एवं झारखंड पुलिस से खेती के मौसम में बैरिकेटिंग खोलने का अनुरोध भी किये, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. लोगों ने एक बार पुन: नियम अनुकूल बंद के रास्ते को खोलने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें