32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Banka, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: बांका की 5 में कितनी सीटें गयीं एनडीए के खाते में, कितनी सीटों पर जीता महागठबंधन

Banka, Bihar Election 2020 Result Live News Updates(भागलपुर चुनाव 2020 रिजल्ट): बांका जिला की 5 में से 3 विधानसभा सीटों पर एनडीए को बढ़त मिल गयी है, जबकि 2 सीट पर महागठबंधन आगे चल रहा है. बांका विधानसभा सीट पर भाजपा के रामनारायण मंडल राजद के डा जावेद इकबाल पर भारी पड़ रहे हैं. 8 राउंड की गिनती के बाद मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 7401 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. अमरपुर विधानसभा सीट पर जदयू के जयंत राज पर कांग्रेस के जितेंद्र सिंह भारी पड़ रहे हैं. जितेंद्र को अब तक 18701 वोट मिले हैं, तो जयंत को 16672 मत हासिल हुए हैं. वहीं, धौरैया विधानसभा सीट पर जदयू के मनीष कुमार 17055 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के भूदेव चौधरी से 2900 वोटों से आगे चल रहे हैं. उधर, बेलहर में जदयू के मनोज यादव को 9328 वोटों की बढ़त हासिल हो गयी है. कटोरिया में स्वीटी सीमा हेम्ब्रम आगे चल रही हैं. राजद की स्वीटी ने भाजपा की निक्की हेम्ब्रम पर 2334 वोटों की बढ़त बना ली है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बांका जिला की सभी 5 विधानसभा सीटों की एक-एक अपडेट (Bihar Election 2020 LIVE Updates) के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

लाइव अपडेट

अमरपुर में जदयू के जयंत राज 3242 वोटों से आगे

अमरपुर में 31 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जदयू के जयंत राज 3242 वोटों से आगे चल रहे हैं. जयंत को 53963 और कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को 50721 वोट मिले हैं.

बांका जिला की बेलहर विधानसभा सीट पर 2490 मत से जीते जदयू के मनोज यादव

अमरपुर विधानसभा में दिलचस्प हुआ मुकाबला

बांका के अमरपुर विधानसभा में दिलचस्प हुआ मुकाबला. मात्र 10 वोट से आगे चल रहे हैं कांग्रेस के जितेंद्र सिंह. जदयू के जयंत राज को 35445 वोट मिले हैं, जबकि 35455 वोट पाकर कांग्रेस के जितेंद्र सिंह सबसे आगे चल रहे हैं.

धौरैया में 7930 वोट से आगे चल रहे हैं जदयू के मनीष कुमार

बांका जिला की धौरैया विधानसभा सीट पर 12 राउंड की मतगणना हो चुकी है. राजद के भूदेव चौधरी 26900 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मनीष कुमार ने 34830 वोट हासिल कर 7930 वोटों की बढ़त ले ली है.

धौरैया विधानसभा सीट पर भूदेव से आगे चल रहे हैं जदयू के मनीष कुमार

धौरैया विधानसभा सीट पर भूदेव से आगे चल रहे हैं जदयू के मनीष कुमार. भूदेव को 15806 वोट मिले हैं, जबकि मनीष कुमार 20065 वोट पाकर सबसे आगे हैं. जदयू उम्मीदवार को 4259 वोटों की बढ़त मिल चुकी है.

धौरैया में जदयू के मनीष 2900 मतों से आगे

धौरैया विधानसभा सीट पर जदयू के मनीष कुमार 17055 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के भूदेव चौधरी से 2900 वोटों से आगे चल रहे हैं.

अमरपुर में जयंत पर भारी पड़ रहे जितेंद्र सिंह

अमरपुर विधानसभा सीट पर जदयू के जयंत राज पर कांग्रेस के जितेंद्र सिंह भारी पड़ रहे हैं. जितेंद्र को अब तक 18701 वोट मिले हैं, तो जयंत को 16672 मत हासिल हुए हैं.

बांका में रामनारायण पड़ रहे डा जावेद इकबाल पर भार

बांका विधानसभा सीट पर भाजपा के रामनारायण मंडल राजद के डा जावेद इकबाल पर भारी पड़ रहे हैं. 8 राउंड की गिनती के बाद मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 7401 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है.

कटोरिया में स्वीटी सीमा हेम्ब्रम आगे चल रही हैं

कटोरिया विधानसभा सीट पर राजद की स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने भाजपा की निक्की हेम्ब्रम पर 2334 वोटों की बढ़त बना ली है. स्वीटी को 11 राउंड की गिनती के बाद 32935 वोट मिले हैं, तो निक्की को 30601 वोट अब तक मिल चुके हैं.

बेलहर में जदयू के मनोज यादव को 9328 वोटों की बढ़त

बेलहर विधानसभा सीट पर 12 राउंड की गिनती के बाद जदयू के मनोज यादव ने राजद के रामदेव यादव पर 9328 वोटों की बढ़त बना ली है. मनोज यादव को 32169 वोट मिले हैं, तो रामदेव यादव को 21941.

अमरपुर में जदयू के जयंत राज से कांग्रेस के जितेंद्र ने बढ़त छीनी

अमरपुर में जदयू के जयंत राज से कांग्रेस के जितेंद्र ने बढ़त छीन ली है. जितेंद्र अब 2 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

बांका की 5 में 3 सीट पर एनडीए को बढ़त, 2 सीट पर महागठबंधन आगे

बांका जिला की 5 में से 3 विधानसभा सीटों पर एनडीए को बढ़त मिल गयी है, जबकि 2 सीट पर महागठबंधन आगे चल रहा है.

बांका की 5 विधानसभा सीटों में 4 पर एनडीए को बढ़त

बांका जिला की 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर एनडीए ने बढ़त हासिल कर ली है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कटोरिया विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने बढ़त बना रखी है. बांका में भाजपा के रामनारायण मंडल, अमरपुर में जदयू के जयंत राज, धौरैया में जदयू के मनीष कुमार एवं बेलहर में जदयू के ही मनोज यादव ने बढ़त बना रखी है. वहीं, कटोरिया में राजद उम्मीदवार ने एनडीए प्रत्याशियों पर बढ़त बना ली है.

Banka, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: बांका की 5 विधानसभा सीटों में 4 पर एनडीए को बढ़त, कटोरिया में राजद ने बनायी बढ़त

अमरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जितेंद्र सिंह ने बनायी बढ़त

अमरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जितेंद्र सिंह ने बनायी बढ़त, जदयू के जयंत राज दूसरे नंबर पर पहुंचे.

बांका जिला की धौरैया विधानसभा सीट पर भूदेव चौधरी आगे

बांका जिला की धौरैया विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी भूदेव चौधरी ने पहले राउंड में मनीष कुमार पर बढ़त बना ली है. भूदेव चौधरी को अब तक 2497 मत मिले हैं, जबकि मनीष कुमार 2324 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं. पहले राउंड की मतगणना के बाद भूदेव चौधरी 117 मतों से आगे चल रहे हैं.

अमरपुर में लोजपा के मृणाल शेखर, धौरैया में राजद के भूदेव चौधरी आगे

बांका जिला की दो विधानसभा सीटों के रुझान आ गये हैं. अमरपुर विधानसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के मृणाल शेखर 2103 वोट पाकर 635 मतों के अंतर से सबसे आगे चल रहे हैं. जयंत राज को 1468 और जितेंद्र सिंह को 704 वोट मिले हैं.

बांका जिला के ढाका मोड़ पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

Banka, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: बांका की 5 में कितनी सीटें गयीं एनडीए के खाते में, कितनी सीटों पर जीता महागठबंधन
Banka, bihar chunav 2020 result live updates: बांका की 5 में कितनी सीटें गयीं एनडीए के खाते में, कितनी सीटों पर जीता महागठबंधन 1

बांका विधानसभा सीट पर भाजपा के राम नारायण मंडल को बढ़त, राजद दूसरे नंबर पर

बांका विधानसभा सीट पर भाजपा के राम नारायण मंडल ने राजद के जावेद इकबाल अंसारी पर 1,289 वोटों की बढ़त बनायी.

बांका में भाजपा और राजद के बीच मुकाबला

बांका विधानसभा सीट पर भाजपा (BJP) के राम नारायण मंडल और राजद के जावेद इकबाल अंसारी के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) ने यहां किसी को टिकट नहीं दिया था.

जदयू के बेदानंद 2 हजार से ज्यादा वोट से हारे

अमरपुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2005 में राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जनता दल यूनाइटेड के बेदानंद सिंह को 2 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित कर दिया था. सुरेंद्र प्रसाद को इस चुनाव में कुल 33,679 वोट प्राप्त हुए थे, जबकि जदयू के बेदानंद सिंह को 31,278 मत हासिल हुए थे. वे दूसरे स्थान पर रहे थे.

लालू की पार्टी को बड़े अंतर से हराया

वर्ष 2010 में जदयू के जनार्दन मांझी ने अमरपुर विधानसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सुरेंद्र प्रसाद सिंह को बड़े अंतर से हराया था. जनार्दन ने सुरेंद्र को 18 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. जदयू प्रत्याशी जनार्दन को इस चुनाव में 47,300 वोट मिले थे, जबकि राजद के सुरेंद्र प्रसाद को 29,293 वोट प्राप्त हुए थे.

लगातार दो बार जीते मनीष कुमार

जदयू के मनीष कुमार लगातार दो बार से इस धौरैया (एससी) सीट से चुनाव जीत रहे थे. वर्ष 2015 में मनीष कुमार ने बीएलएसपी के भूदेव चौधरी को पराजित किया था. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 24 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. मनीष को 68,858 वोट मिले थे, जबकि बीएलएसपी के भूदेव चौधरी को 44,704 वोट प्राप्त हुए थे.

धौरैया में जदयू और राजद में किसको मिली बढ़त

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा धौरैया (एससी) में जदयू और राजद के बीच मुकाबला है. जदयू के मनीष कुमार और राजद के भूदेव चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के दीपक कुमार पासवान जदयू का खेल बिगाड़ सकते हैं.

10 साल से जीत रहे हैं जदयू के जनार्दन मांझी

अमरपुर विधानसभा सीट पर लगातार 10 साल से जदयू के जनार्दन मांझी जीत रहे हैं. वर्ष 2015 में उन्होंने भाजपा के मृणाल शेखर को पराजित किया था. जनार्दन मांझी को कुल 73,707 वोट मिले थे, जबकि मृणाल शेखर को 61,934 मत प्राप्त हुए थे. जनार्दन ने करीब 12 हजार मतों के अंतर से मृणाल को हरा दिया. मृणाल इस बार भी उम्मीदवार हैं, लेकिन लोजपा के.

अमरपुर में जदयू-राजद के बीच है मुकाबला, किसका खेल बिगाड़ रहे हैं लोजपा के मृणाल शेखर

अमरपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से जदयू के जयंत राज और कांग्रेस के जितेंद्र सिंह के बीच है मुकाबला. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के मृणाल शेखर किसी का भी खेल बिगाड़ सकते हैं.

बांका की 5 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

Banka, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: बांका की 5 में कितनी सीटें गयीं एनडीए के खाते में, कितनी सीटों पर जीता महागठबंधन
Banka, bihar chunav 2020 result live updates: बांका की 5 में कितनी सीटें गयीं एनडीए के खाते में, कितनी सीटों पर जीता महागठबंधन 2

बांका की 5 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गयी है. मतगणना केंद्रों के बाहर सुबह से ही सुरक्षाकर्मी तैनात थे. आजाद चौक पर सुरक्षा कर्मियों को एसपी ने जरूरी निर्देश दिये.

Banka, Bihar Election 2020 Result Live News Updates(भागलपुर चुनाव 2020 रिजल्ट): झारखंड की सीमा से सटे बिहार के बांका जिला की 5 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गयी है. थोड़ी ही देर में सभी सीटों के रुझान आने शुरू हो जायेंगे. पिछले चुनावों में इस जिला की 5 में से 4 सीट पर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. एक सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गयी थी. अमरपुर, धौरैया (एससी) और बेलहर सीट पर जदयू के उम्मीदवारों ने बाजी मारी थी, तो बांका में भाजपा और कटोरिया (एसटी) सीट पर राजद ने उम्मीदवार ने लालटेन जलाया था. 159 नंबर निर्वाचन क्षेत्र अमरपुर में जदयू और राजद की टक्कर होती रही है, लेकिन वर्ष 2015 के चुनावों में यहां राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. यहां जदयू के जनार्दन मांझी ने भाजपा के मृणाल शेखर को करीब 12 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था. इस बार एनडीए की ओर से जदयू ने जयंत राज को अपना उम्मीदवार बनाया था, तो महागठबंधन की ओर से जितेंद्र सिंह को कांग्रेस ने मैदान में उतारा.वर्ष 2010 के चुनाव में जदयू के टिकट पर जनार्दन मांझी ने राजद के सुरेंद्र प्रसाद सिंह को करीब 18 हजार वोट से हरा दिया था. वर्ष 2005 में यहां राजद के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जदयू के बेदानंद सिंह को पराजित किया था. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बांका जिला की सभी 5 विधानसभा सीटों की एक-एक अपडेट (Bihar Election 2020 LIVE Updates) के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें