13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में धुत चार युवक िगरफ्तार

ब्रेथ एनलाइजर व मेडिकल टेस्ट के बाद भेजे गये जेल कटोरिया/चांदन : आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बुधवार को दिवा गश्ती के दौरान गरभूडीह के समीप शराब के नशे में धुत चार युवकों को धर दबोचा. इसके बाद चारों युवकों को चांदन थाना में थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार की मौजूदगी में ब्रेथ एनलाइजर मशीन पर टेस्ट […]

ब्रेथ एनलाइजर व मेडिकल टेस्ट के बाद भेजे गये जेल

कटोरिया/चांदन : आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बुधवार को दिवा गश्ती के दौरान गरभूडीह के समीप शराब के नशे में धुत चार युवकों को धर दबोचा. इसके बाद चारों युवकों को चांदन थाना में थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार की मौजूदगी में ब्रेथ एनलाइजर मशीन पर टेस्ट किया गया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. फिर उन्हें चांदन पीएचसी ले जाकर मेडिकल जांच कराया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक डाॅ ओमप्रकाश ने अल्कोहल पोजीटीव की रिपोर्ट दी. गिरफ्तार युवकों का नाम अशोक यादव (30वर्ष) पिता नुनेश्वर यादव ग्राम बेलाटांड़, योगेंद्र यादव (35वर्ष) पिता मोहन यादव ग्राम सियाटांड़,
गंगा यादव (32वर्ष) पिता अर्जुन यादव एवं भरत यादव (28वर्ष) पिता धनेश्वर यादव दोनों ग्राम सुरंगी शामिल हैं. इस संबंध में आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के बयान पर चांदन थाना में बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नशे में धुत्त चारों युवकों को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि वे पुलिस बलों के साथ कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर दिवा गश्ती के लिए निकले थे. गरभूडीह के निकट शराब के नशे में धुत्त चारों युवक पुलिस जीप को देखते ही भागने लगे. पुलिस बलों के सहयोग से खदेड़ कर सभी को गिरफ्तार किया गया. फिर जांच व प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि गत 9 मई को सूइया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने भी तेतरिया के निकट से शराब के नशे में धुत दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसमें भदरिया गांव के सुनील दास व गनौरी दास शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें