बांका : हाईप्रोफाइल पूर्व विधायक मामले में जिला प्रशासन पूरी नजर रख रहा है. एक ओर संजय यादव की आपराधिक पृष्ठभूमि को खंगाला जा रहा है तो दूसरी ओर उनकी संपत्ति की जांच भी शुूरू कर दी गयी है. जिला प्रशासन संजय यादव के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों की कुंडली भी खंगाल रहा है. विधायक बनने के पूर्व एवं बाद की संपत्ति सहित दर्ज प्राथमिकी की जांच हो रही है. इसके अलावा हथियार के लाइसेंस मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है.
संजय यादव के नाम रिवाल्वर व राइफल उनकी पत्नी कल्पना देवी के नाम पिस्टल व राइफल पिता चंद्रशेखर यादव के नाम राइफल, भाई दिलीप यादव के नाम राइफल व रिवाल्वर एवं भाई वकील यादव के नाम राइफल और पिस्टल का लाइसेंस जिला प्रशासन के द्वारा निर्गत किया गया है. हाल के दिनों में डीआइजी के निर्देश पर पूर्व विधायक पर हुए रंगदारी व मारपीट की प्राथमिकी के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिला प्रशासन उनके व उनके रिश्तेदारों के नाम जारी हथियार के लाइसेंस को जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों मामले में कार्रवाई की जायेगी.