बांका/बेलहर : प्रखंड क्षेत्र के बेलहर मुख्य बाजार में बुधवार को जीविका परियोजना की ओर से नीरा उत्पादन सह बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन परियोजना के जीविकोर्पाजन प्रबंधक प्रेम प्रकाश, एच आर मनेजर शलेंद्र कुमार, बीपीएम पारसनाथ, एलएचएस अखिलेश कुमार विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर उत्पाद सह नीरा बिक्री केंद्र से 30 लीटर नीरा का बिक्री किया गया. इसमें उत्पादक समूह घोघा ग्राम के बजरंगवली और अवेदकर समूह को 9 सौ रूपया अर्जित भी हुआ. उत्पाद विभाग ने नीरा उतारने के लिए घोघा गांव के ट्रीटेपर को पूर्व में लाईसेंस भी निर्गत कर दिया है. इस अवसर पर एसी संजीव कुमार, मनीष भाटिया, विकास कुमार, प्रिया कुमारी, जयप्रकाश कुशवाहा सहित जीविका के कई कर्मी मौजूद थे.