दोनों पक्षों ने अलग-अलग दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
चारा खाने पर दो पक्षों में भिड़ंत विवाद. मारपीट में पांच घायल
दोनों पक्षों ने अलग-अलग दर्ज करायी प्राथमिकी कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखियाराजद गांव के ललमटिया टोला में मंगलवार को बैल द्वारा दूसरे के नाद का चारा खा जाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो महिलाओं समेत पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो […]
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखियाराजद गांव के ललमटिया टोला में मंगलवार को बैल द्वारा दूसरे के नाद का चारा खा जाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो महिलाओं समेत पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. मारपीट में एक पक्ष से मानदेव यादव (52वर्ष) व उसकी पत्नी इनवा देवी (48वर्ष) घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष से भीमल यादव का पुत्र अरविंद यादव (28वर्ष), सिकंदर यादव (25वर्ष) व पत्नी बीनो देवी (45वर्ष) घायल हैं. सभी घायलों को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें गंभीर रूप से घायल इनवा देवी को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेजा गया है.
घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से जख्मी मानदेव यादव ने गांव के ही अरविंद यादव, भीमल यादव व सिकंदर यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी अरविंद यादव ने मानदेव यादव, रामविलास यादव, अयोधी यादव, कामेश यादव, जितेंद्र यादव, अजय यादव, मीना देवी, ललिता देवी, चंदा कुमारी व इनवा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement