बौंसी : योगनगरी गुरुधाम में सोमवार को राष्ट्रपति डा. प्रणव मुखर्जी के आगमन को लेकर करीब 1500 सुरक्षा कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा भारी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है. सुरक्षा कारणों को लेकर सभी पुलिस बलों व अधिकारियों की तैनाती रविवार से कर दी गयी है. उधर जिलाधिकारी डा. निलेश देवरे एवं पुलिस कप्तान राजीव रंजन भी गुरुधाम में कैंप किये हुए है. डीएम ने प्रेसिडेंट की सुरक्षा को लेकर रविवार को गुरुधाम आश्रम में मौजूद सभी कर्मी उनके कर्त्तव्यों का पाठ पढ़ाया. डीएम ने कहा कि राष्ट्रपति का आगमन हमारे जिले में हो रहा है.
कार्यक्रम स्थल पर बिना प्रवेश पत्र के किसी का प्रवेश नहीं है. हर छोटी से बड़ी वस्तुओं का सघन जांच किया जाना है. यहां तक की मीडिया कर्मी के कैमरे तक की भी तलासी ली जायेगी. एसडीपीओ शशि शंकर कुमार ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपनी-अपनी डयूटी की विस्तृत जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी सुबह के 9:30 बजे से अपने-अपने निर्धारित जगह पर डयूटी पर मौजूद रहेंगे.