बांका : जिला समाहरणालय परिसर पर मंगलवार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ बांका के द्वारा अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला उपाध्यक्ष उमा कुमारी ने किया. धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संघ अपनी मांगों को लेकर लंबे दिनों से आंदोलन कर रहीं है.
बावजुद सरकार के द्वारा इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. सरकार अगर संघ की मांगों को शीघ्र पुरा नहीं करती है तो आगामी 27 मार्च से सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे और इसकी सारी जबाबदेही सरकार की होगी. इसके पूर्व जिले के दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने शहर के भयहरण स्थान से एक रैली निकाली, जो रैली पुरा शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय परिसर तक पहुंची.
बाद में संघ के एक शिष्ठमंडल ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को भी सौंपा. इस मौके पर संघ के जिला महासचिव शारदा रानी, संयुक्त सचिव संगीता कुमारी, महामंत्री राजकुमारी देवी, कोषाध्यक्ष अनीता कुमारी, संयोजक प्रकाश कापरी, प्रवीण कुमार घोष के अलावा प्रखंड अध्यक्ष कल्याणी सिंह, डोली सिन्हा, अजंता देवी, श्वेता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, हेमलता सिंह, मीना कुमारी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका आदि मौजूद थे.