12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने आरएसएस कार्यकर्ता को रौंदा

कटोरिया : सूइया बाजार में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे एक अज्ञात बोलेरो ने आरएसएस कार्यकर्ता को कुचल दिया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजन कुमार वर्णवाल (24वर्ष) पिता अरूण वर्णवाल ग्राम सूइया के रूप में हुई है. घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी समेत मौके से भाग निकलने में सफल […]

कटोरिया : सूइया बाजार में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे एक अज्ञात बोलेरो ने आरएसएस कार्यकर्ता को कुचल दिया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजन कुमार वर्णवाल (24वर्ष) पिता अरूण वर्णवाल ग्राम सूइया के रूप में हुई है. घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी समेत मौके से भाग निकलने में सफल रहा. इस हादसे को लेकर सूइया बाजार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृत युवक के घर पर सांत्वना देने हेतु जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं आरएसएस के नेताओं व कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब पांच बजे सूइया चौक के ही निकट अज्ञात बोलेरो गाड़ी ने राजन कुमार को जोरदार धक्का मार दिया. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से उसे बेहोशी की हालत में देवघर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. दिन के दो बजे पटना पहुंचने के बाद भी जख्मी युवक को समुचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिला सका. परिजन जख्मी को लेकर इधर-उधर भटकते रहे.

बाद में मगध प्राइवेट नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराया गया. जहां शनिवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया. मृत युवक की मां ममता वर्णवाल, पिता अरूण वर्णवाल, दिव्यांग भाई साजन कुमार, गोलू कुमार व बहन सोनी कुमारी, चाचा बबलू वर्णवाल, चचेरा भाई मुन्ना वर्णवाल आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. पूर्व मुखिया रामजी गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि ने घर पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें