कटोरिया : सूइया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सूइया परिसर से गणतंत्र दिवस के मौके पर आकर्षक झांकी के साथ प्रभात-फेरी निकाली गयी. इस झांकी में भारत माता के वेश में बनी छोटी बच्ची श्वाति आर्या आकर्षण का केंद्र बनी रही. प्रधानाचार्य परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में निकली झांकी में सैकड़ों की संख्या में भैया-बहनों ने समूचे बाजार का पद संचलन किया.
इसके बाद विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ हैरतअंगेज कारनामे दिखा कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संचालक केशव कुमार मिश्र, आचार्या बेबी, रंजू, मुकेश, रोहित, रंजीत, ऋषिकेश, नीतू, शिवप्रकाश, पप्पू राज आदि ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर प्रबंध कारिणी के संजय वर्णवाल, उदयकांत भगत, अरविंद कुमार यादव, शंभु चौधरी, रामचंद्र यादव, बाबूलाल साह आदि मौजूद थे.