कटोरिया : एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित सूइया थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रविवार को एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. इस अभियान में एसटीएफ व एसएसबी के पदाधिकारी व जवान भी ऐंटिलैंडमाइंस वाहन एवं आधुनिक हथियारों के साथ काफी संख्या में शामिल थे. पुलिस दल ने हथियापाथर, मलटरिया, चिंहारजोर, दूबराज, सबेजोर, डीमाखांड़, धावाकोल सहित कई गांवों व जंगली-पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया. इस क्रम में मिलने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी
व पूछताछ भी की गयी. हालांकि एरिया डोमिनेशन अभियान में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. इस अभियान में बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ पीयूष कांत, एसटीएफ चांदन के सब इंस्पेक्टर शंकर कुमार, एसएसबी सूइया के असिस्टेंट कमांडेंट आर रत्नाकर, सूइया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा एवं पुलिस बल शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सली संगठन के नेताओं की गतिविधि की सूचना पर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. एएसपी ने क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों को कई िदशा-निर्देश भी दिये.