13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस विभाग कामयाब, उत्पाद विभाग पीछे

बांका : राज्य भर एक अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी के बाद बांका जिला में इसका खासा असर शुरुआत के दिनों में नहीं दिखा लेकिन उत्पाद विभाग एवं जिले भर की पुलिस के द्वारा किये गये छापेमारी से दहशत फैल गया. जिससे लोग शराब के सेवन से परहेज करने लगे. ज्ञात हो कि बांका जिले […]

बांका : राज्य भर एक अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी के बाद बांका जिला में इसका खासा असर शुरुआत के दिनों में नहीं दिखा लेकिन उत्पाद विभाग एवं जिले भर की पुलिस के द्वारा किये गये छापेमारी से दहशत फैल गया. जिससे लोग शराब के सेवन से परहेज करने लगे.

ज्ञात हो कि बांका जिले से सटे झारखंड राज्य का गोड‍्डा एवं देवघर जिला है. जहां पर आसानी से देसी व विदेशी शराब मिल रहा है. जिससे जिले के शराब के आदि लोग शराब का सेवन करने के लिए इन दो जिलों में पहुंच जाते है.
लेकिन जैसे ही वो शराब के नशे में धुत होकर वापस अपने जिला के सीमा क्षेत्र में पहुंचते है उन्हें उत्पाद विभाग के कर्मी या पुलिस के द्वारा जांच में पकड़े जाते हैं. वैसे पकड़ाये लोगों के ऊपर बिहार राज्य मद्य निषेद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाती है. एक आकड़े के अनुसार शराबबंदी के बाद जिला उत्पाद विभाग के द्वारा जितने विदेशी व देसी शराब जब्त हुआ है उससे कही अधिक पुलिस विभाग के द्वारा वाहन चेकिंग या गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में देसी व विदेशी शराब बरामद किया गया है. जबकि यह आंकड़ा जानकार बड़ा अजीव सा लगता है कि जो विभाग सिर्फ अवैध शराब के निर्माण व शराब के आवाजाही के रोक के लिए ही कार्यरत है वो स्थिल पड़ा हुआ है. उससे आगे जिले का पुलिस विभाग है.
थानों द्वारा गिरफ्तारी
बांका 27
अमरपुर 09
फुल्लीडुमर 00
शंभुगंज 03
महिला थाना 00
एससीएसटी थाना 00
बौंसी 17
बंधुआकुरावा 00
बाराहाट 10
पंजवारा 04
रजौन 08
धोरैया 11
धनकुंड 05
कटोरिया 03
सुईया 02
जयपुर 00
चांदन 04
आनंदपुर 04
बेलहर 05
खेसर 03
उत्पाद विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई
कुल छापेमारी 1925
दर्ज अभियोग 313
गिरफ्तार 284
अज्ञात 19
फरार 10
अवैध देसी शराब 87.155 लीटर
अवैध चुलाई शराब 236.950 लीटर
अवैध विदेशी शराब 245.693 लीटर
बीयर 1.5 लीटर
जाबा महुआ 909 किलो
अवैध महुआ 125 किलो
मशालेदार देसी शराब 5.1 लीटर
चुलाई मशीन 01
गांजा 0.150 ग्राम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें