बांकाः जिले के प्रधान डाक घर सहित सभी डाक घरों में दूसरे दिन भी ताला लटका रहा. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि हड़ताल सौ प्रतिशत सफल रहा है.
इसके लिए सभी डाककर्मी को बधाई देते हैं. जब तक सरकार मांगों को नहीं मानती तब तक यह जारी रहेगा. सचिव अमरनाथ कुमार ने बताया कि जिले के सभी उप डाकघर पूर्ण रुपेण बंद है. केन्द्रीय मुख्यालय के आह्वान की प्रतीक्षा के उपरांत हड़ताल जारी रहेगा.
गुणोश्वर ठाकुर एवं छविनाथ मंडल ने एकता को सलाम किया. इस मौके पर राम प्रसाद राय, अरविंद पंजियारा, श्रीधर मोहली, सुनील झा, गंगाधर सिंह, सुरेश ठाकुर, नरेश मुमरू, जगधात्री प्रसाद सिंह, आनंदी राय, भैरव मंडल, देवेंद्र प्रसाद झा, मनोरंजन यादव, गणोश राय, ज्योतिष कुमार, नीलू कुमार, शशि कुमार यादव, नंद किशोर, सुमित कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे.