बांका : सदर थाना क्षेत्र में खासकर शहरी क्षेत्र में चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को नेहरू कॉलोनी के एक घर में चोरी का मामला स्थानीय लोगों के द्वारा थाने को दी गयी थी. क्योंकि घर के सभी लोग घर में तालाबंद कर अपने रिस्तेदार के यहां गये हुए थे. उसके बाद शनिवार के रात में ही शहर के रिहायसी इलाके नयाटोला के दो घरों में चोरी की घटना सामने आयी है.
जानकारी के अनुसार रजौन पीएससी में कार्यरत एएनएम इंदिर देवी के घर में चोरों द्वारा चोरी की गयी. जिसमें रुपया, जेवरात एवं मोटर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया. इसके बाद उनके पड़ोस के ही सोनी साह के घर में भी चोरी चोरों द्वारा की गयी. जिसमें नकदी करीब 10 हजार से ज्यादा रुपये सहित सोना व चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान शामिल है. चोरी की घटना ठंड बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती जा रही है और सदर थानाध्यक्ष गहरी नींद में सो रहे हैं. चोरी की घटना पर बांका थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार के चोरी की घटना का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी.