शंभुगंज : मुंगेर जिला के असरगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने गुरुवार को शंभुगंज पुलिस की मदद से चिन्हित लोकेशन के आधार पर साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों की पहचान करने के लिए कई ठिकानों पर गोपनीय रूप से जायजा लिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम मुंगेर जिले के असरगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के सहयोग से शंभुगंज बाजार में साइबर क्राइम करने वाले की पहचान कर उसकी कारनामों की सघन जांच कर टोह लिया.
बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले में साइबर क्राइम के जरिये पैसा उड़ाने वाला गिरोह का लोकेशन शंभुगंज में मिल रहा है. बतादें कि तीन वर्ष पूर्व भी गुजरात पुलिस ने शंभुगंज पुलिस की मदद से शंभुगंज बाजार में छापामारी कर साइबर क्राइम के जरिये बैंकों से करोड़ो रुपया उड़ाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर गुजरात ले गयी थी. वर्तमान में सभी आरोपी जमानत पर जेल से रिहा होकर बाहर आ गये हैं. यू तो मुंगेर पुलिस व शंभुगंज पुलिस इस संबंध में खुलासा करने से यह कहकर परहेज कर लिया की यह गोपनीय मामला है. कार्रवाई के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी.