12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली की रात पटाखे फटने से चार घायल

बांका : दीपावली की रात बांका शहर सहित अलग-अलग जगहों पर पटाखे जलाने के क्रम में चार लोग घायल हो गये.सभी घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. दीपावली के अवसर पर एक ओर जहां लोग खुशीयां मना रहे थे वहीं दूसरी ओर पटाखे जलाने के दौरान लोग घायल भी हो रहे थे. […]

बांका : दीपावली की रात बांका शहर सहित अलग-अलग जगहों पर पटाखे जलाने के क्रम में चार लोग घायल हो गये.सभी घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. दीपावली के अवसर पर एक ओर जहां लोग खुशीयां मना रहे थे वहीं दूसरी ओर पटाखे जलाने के दौरान लोग घायल भी हो रहे थे. कहीं कहीं तो शरारती तत्वों के द्वारा जबरन दूसरे के घरों में पटाखे फोड़ने की छीट फुंट घटना भी घटी. बांका थाना क्षेत्र में दीपावली में पाटाखा चलाने के दौरान रविवार को बैंक के एक सेल्स एक्सक्यूटिव जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक के मनीष कुमार झा अपने घर पर पाटाखा चला रहे थे़.

इसी दौरान हाथ में पाटाखा फुट गया और उनका दाहिना हाथ जख्मी हो गया. बाद में स्थानीय चिकित्सक द्वारा ईलाज किया गया. वहीं चांदन प्रतिनिधि के अनुसार दस वर्षीय बच्ची के जख्मी होने की सूचना है.

चांदन : गौरीपुर गांव में सोमवार की सुबह पाटाखा चलाने के दौरान एक 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के रंजीत पासवान की पुत्री मुस्कान कुमारी अपने सहेलियों के साथ बगीचा में सुबह सबेरे पाटाखा चलने के क्रम में पीछे जल रही दीपक की लौ उसके कपड़े में आग लग गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बाद में परिजनों द्वारा जख्मी को ईलाज के लिए पीएचसी में लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. अमरपुर प्रतिनिध के अनुसार थाना क्षेत्र में हुक्कापाती खेलने के दौरान पटाखे फेकने से कई के जख्मी की सूचना है.
अमरपुर : चोरवैय गांव में रविवार की देर रात्री शरारती बच्चों द्वारा हुक्कापाती में पटाखा बम फेंक देने से थोडी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी़. जानकारी के अनुसार उप प्रमुख सुजाता वैद्य के घर के निकट गृहस्वामी द्वारा पूजा अर्चना के बाद हुक्कापाती खेली जा रही थी़ इसी दौरान गांव के कुछ शरारती बच्चोंे द्वारा हुक्कापाती में बम फेंक दिया गया़ पटाखा बम के फटने से वहां मौजूद कुछ लोगो को चोट लग गयी है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें