बौंसी : बौंसी पुलिस ने 42 बोतल अंगरेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में पवन मोटर बस में एक बैग में छिपा कर रखे गये शराब के साथ भागलपुर जिले के संझा निवासी गौतम कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसके बैग से 28 बोतल शराब बरामद हुई.
युवक इस मार्ग से बराबर शराब को बस से लेकर जाता था. उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. वहीं पांच लीटर देसी शराब के साथ रामकुमारी देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि बौंसी थाना का इलाका झारखंड से सटा हुआ है. इसकी वजह से लोग शराब की तस्करी से जुटे हैं. पुलिस की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप है.