13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय नहीं पथरा गांव. 600 की है आबादी

बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद से ही स्वच्छता को लेकर ही लोगों को जागरूक करना आरंभ कर दिया था. वह वर्ष 2014 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से ही लोगों को जागरूक करते हुए 2022 तक भारत वर्ष के सभी गांवों के प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण […]

बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद से ही स्वच्छता को लेकर ही लोगों को जागरूक करना आरंभ कर दिया था. वह वर्ष 2014 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से ही लोगों को जागरूक करते हुए 2022 तक भारत वर्ष के सभी गांवों के प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक स्वच्छता अभियान में जोर-शोर से भिड़े हैं. लेकिन बांका नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के पथरा गांव में सिर्फ एक ही शौचालय है, वह भी अधूरा. यह शहर में होकर भी शहरी सुविधा से महरूम है. संपूर्ण स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 के पथरा में अब तक एक भी शौचालय कारगर नहीं है. जबकि यहां की आबादी करीब छह सौ है. इस गांव में महादलित के करीब सौ परिवार रहते हैं. लेकिन उन लोगों के घरों में अब तक शौचालय नहीं बना है. इस गांव के मुसहरी टोला के महिला, पुरुष, बच्चे सहित अन्य अब भी पास के चांदन नदी शौच के लिए जाते हैं.

गांव के सुदिन मांझी, मक्कर मांझी, भागीरथ मांझी, लुथर मांझी, लालो देवी, रेखा देवी आदि ने बताया कि इस गांव में अब तक एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. एक शौचालय का निर्माण हो भी रहा था लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि यहां पर एक सेविका द्वारा शौचालय निर्माण के लिए कदम उठाया गया था लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ.

क्या कहते हैं ग्रामीण: ग्रामीण रेखा देवी, चांदो मांझी, शंकर मांझी, किशोर मांझी, लुलखी देवी, रीता देवी, कोकन मांझी ने बताया कि अब तक इस गांव में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. यहां के लोग अब भी चांदन नदी की ओर जाते हैं. दिन के वक्त में अगर किसी महिला को शौच जाना होता है तो उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. चांदन नदी के तट पर बालू उठाव को लेकर दिन भर मजदूर रहते हैं. ऐसे में महिलाओं को शौच करने में काफी परेशानी होती है.
गांव का अधूरा पड़ा शौचालय.
यह जिम्मेवारी नगर पंचायत की है. हमारे पास शौचालय निर्माण को लेकर फाइल आयेगी, तो निर्माण कराया जायेगा.
मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचइडी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें