बेलहर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरसड्डा गांव की महिला बुधवार को राशन उठाव कर घर आ रही थी. घर आने के क्रम में जुगाड़ गाड़ी से गिर गयी. जिसमें एक महिला का हाथ टूट गया तथा एक जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार, सरसड्डा महादलित गांव के लोगों को गांव से 10 किलोमीटर दूर कंटिया गांव के डीलर कृष्णदेव यादव के घर से राशन उठा कर लाना पड़ता है.
इससे इस गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए यहां के लाभुक गांव से ही ठेला एवं जुगाड़ गाड़ी कर डीलर के यहां राशन उठाव के लिए जाते हैं. बुधवार को भी गांव की 10-12 महिलाएं राशन उठाने के लिए गयी थी. लौटने के क्रम में जुगाड़ गाड़ी से गिरने के बाद मीना देवी का बाया हाथ टूट गया. वहीं लीलावती देवी जख्मी हो गयीं. घायलों का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में कराया गया. पूर्व में ग्रामीणों को पास के गांव श्रीनगर में राशन मिलता था. लेकिन श्रीनगर के डीलर द्वारा कालाबाजारी करने के क्रम में पकड़े जाने पर लोगों को 10 किलोमीटर दूर के डीलर को इस गांव का आवंटन दे दिया गया. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.