बौंसी : अवैध शराब के साथ बौंसी के दो अलग-अलग जगहों से चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को 17 लीटर देसी शराब और 12 बोतल विदेशी शराब इनके पास से बरामद की गयी.
थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि गिरफ्तार दो लोगों को श्याम बाजार से पकड़ा गया है, जिसमें पुनसिया निवासी राजन लैया के पास से 5 लीटर और मरचुन निवासी मोहन राय के पास 12 लीटर देसी शराब मिला. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ लिया. जबकि 375 एम एल रॉयल स्टैग शराब के साथ जगदीशपुर के विक्की कुमार और रूपेश कुमार को बौंसी के बस स्टैंड पर गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि दोनों युवकों के बैग में छह-छह बोतल शराब थी, जिसपर झारखंड का लेवल लगा था.