12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करझौंसा दुर्घटना : तेज हुआ बाइक चेकिंग अभियान

करझौंसा दुर्घटना : तेज हुआ बाइक चेकिंग अभियान फोटो 2 बीएएन 60 बाइक चेकिंग अभियान चलाती पुलिस व 61 मृतक निरंजन यादवप्रतिनिधि 4कटोरिया कटोरिया के करझौंसा में बाइकों के बीच हुई टक्कर की घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत की घटना के बाद से बाइक चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है. […]

करझौंसा दुर्घटना : तेज हुआ बाइक चेकिंग अभियान फोटो 2 बीएएन 60 बाइक चेकिंग अभियान चलाती पुलिस व 61 मृतक निरंजन यादवप्रतिनिधि 4कटोरिया कटोरिया के करझौंसा में बाइकों के बीच हुई टक्कर की घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत की घटना के बाद से बाइक चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है. शुक्रवार को कटोरिया-देवघर मार्ग पर देवासी मोड़ के निकट कटोरिया पुलिस ने सघन रूप से बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस क्रम में जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने सैप जवानों के सहयोग से सड़क से गुजर रही सभी बाइक चालकों को रोका. साथ ही हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस सहित अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की गयी. बिना हेलमेट पहने या बाइक में हेलमेट टांग कर गाड़ी चलाने वालों से चालान काट कर जुर्माना भी वसूला गया. करीब तीन घंटे चले चेकिंग अभियान के दौरान एक दर्जन से भी अधिक चालकों से जुर्माना ली गयी. साथ ही उन्हें सख्त हिदायत भी दी गयी. अवर निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने चेकिंग के दौरान परिवार व बच्चों को साथ लेकर बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वाले चालकों को पारिवारिक, सामाजिक व कानूनी जिम्मेदारी निर्वहन करने हेतु भी सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी. मृतकों की संख्या हुई तीनकटोरिया-बांका मार्ग पर करझौंसा के निकट गुरूवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर की घटना में मृतकों की संख्या बढ़ कर तीन हो गयी है. एक अन्य जख्मी महिला खातून बीबी ग्राम चिंहुटजोर की हालत गंभीर बनी हुई है. ज्ञात हो कि दुर्घटना में दोनों बाइक चालक मो रूस्तम अंसारी ग्राम चिंहुटजोर (सूइया ओपी) व पंकज यादव ग्राम गलगला (बांका थाना) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. जबकि मृतक पंकज यादव के साला निरंजन यादव (10वर्ष) ग्राम सोनारी की मौत भागलपुर में इलाज के दौरान हो गयी. हादसे के शिकार दोनों बाइक चालकों ने हेलमेट नहीं पहनी हुई थी. भीषण टक्कर के कारण दोनों की मौत मौके पर हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें