बेलहर : प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन ठाकुरवारी हाट परिसर को स्थानीय बच्चों के द्वारा दिन भर जुए का अड्डा बना लिया गया है. इस पर ना तो कोई स्थानीय प्रशासन लगाम लगा पा रहा है न ही बच्चों के अभिवावक को उसकी कोई चिंता है. वहीं कुछ ही दूरी पर आदर्श मध्य विद्यालय है और उसी परिसर में सुपर 10 जैसी निशुल्क शिक्षा देने वाली संस्था स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चलायी जाती है.
लेकिन आस-पास के कुछ अभिभावकों की लापरवाही के कारन उसके बच्चे का भविष्य नर्क में जा रहा है लेकिन उसको उसकी कोई चिंता नहीं रहती है. यह छोटे छोटे बच्चे जिसके खेलने,कूदने एवं शिक्षा प्राप्त करने का समय है.जो अपनी जिंदगी बर्बाद करते हुए समाज के लिए घातक होने का संकेत दे रहा है. हालाकि इस समस्या के लेकर सुपर 10 संस्था के व्यवस्थापकों द्वारा उनके अभिभावकों को कई बार बताया गया. लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. वही इस समस्या को लेकर थाना को भी जानकारी दी जा चुकी है.