19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर कट से परेशान हैं शहरवासी

फुल लोड मिल रही बिजली फिर भी लगातार जारी है लोड शेडिंग सावन के महीने में शहरवासियों को महज 15 से 18 घंटे ही बिजली बांका : विभागीय उदासीनता की वजह से शहरवासियों का सावन भी अंधेरे में कट रहा है. बिजली के अभाव में गर्मी खल रही है सो अलग. पिछले दस वर्षों में […]

फुल लोड मिल रही बिजली फिर भी लगातार जारी है लोड शेडिंग

सावन के महीने में शहरवासियों को महज 15 से 18 घंटे ही बिजली
बांका : विभागीय उदासीनता की वजह से शहरवासियों का सावन भी अंधेरे में कट रहा है. बिजली के अभाव में गर्मी खल रही है सो अलग. पिछले दस वर्षों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सावन के महीने में शहरवासियों को महज 15 से 18 घंटे ही बिजली मिल रही है. सावन के महीने में इस जिले को फुल लोड से अधिक बिजली मिल रही है फिर भी शहर में बेमौके अंधेरा कायम हो जा रहा है.
विभागीय जानकारी के अनुसार पूरे जिले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए 30 मेगावाट की आवश्यकता है. सावन महीने में बिजली सेवा बाधित ना हो इसके लिए राज्य सरकार जिले को 35 से 40 मेगावाट बिजली मुहैया करा रही है. ऐसे में विभागीय लापरवाही साफ तौर पर दिखायी देती है कि सावन माह के पहले विभाग अपनी तैयारियों को पूरा नहीं कर सका. जबकि जिलाधिकारी सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर चुके थे कि किसी प्रकार की कोई चुक नहीं होनी चाहिए.
कहां हो रही है गड़बड़ी
पावर ग्रीड से जरूरत से अधिक बिजली मिलने के बाद भी विभाग पूरे शहर को अंधेरे में रख रहा है. इसके पीछे शहर में तार बदलने की काम कर रही कंपनी का दोष है. कंपनी द्वारा अब तक विभाग को पूरी जानकारी नहीं दी गयी है कि किन – किन इलाके में क्या क्या काम हुआ है और कौन – कौन से काम रह गये हैं. साथ ही उनके द्वारा यह भी जानकारी नहीं दी गयी है कि कितने कंज्यूमर को बिजली मिल रही है. जिस कारण बार बार लोड शेडिंग हो जा रहा है.
कितनी मिली बिजली और कितना हुआ खर्च
01 अगस्त 38 28
31 जुलाई 38 30
30 जुलाई 38 35
29 जुलाई 38 33
28 जुलाई 40 35
27 जुलाई 38 33
26 जुलाई 39 38
कहते हैं अधिकारी
इस वक्त फुल लोड बिजली मिल रही है. लेकिन श्रावणी मेले को लेकर लोड बढ़ा हुआ है. बार – बार लोड शेडिंग के कारण यह स्थिति हो रही है. श्रावणी मेले के बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी.
सुभाष कुमार, सहायक विद्युत अभियंता, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें