बांका : सदर थाना के समीप एक खड़े ट्रक में शनिवार को आग लगने से कुछ समय के लिए बांका-अमरपुर पथ पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि बांका से ट्रक पर बालू लोड था. ट्रक पर ओवर लोड बालू रहने की वजह से परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को ट्रक को जब्त किया था. शनिवार की दोपहर एक बजे के करीब जब चालक कागजात लेकर डीटीओ कार्यालय गया था उसी वक्त खलासी ट्रक में लगी बैट्री का तार जोड़ रहा था तभी गाड़ी में आग लग गयी. आग की लपटों को देख आस-
पास के रिक्शा चालक घटना स्थल पर पहुंचे और खलासी को ट्रक से बाहर निकालते हुए आग को काबू किया. जिसके बाद ट्रक चालक पहुंचे और ट्रक मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी. ट्रक चालक ने बताया कि खलासी उदय कुमार जो सहरसा का रहने वाला है. उसकी पिछले दो तीन दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं है. अगर स्थानीय लोगों के द्वारा पहल नहीं की गयी होती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि इस घटना में किसी जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है.