17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटा, एक दर्जन घायल

कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बलियामहरा मार्ग पर तेलंगवा गांव के निकट बुधवार को हुई ऑटो दुर्घटना में दर्जन भर घायल हो गये. कटोरिया : ऑटो के सामने अचानक आयी साइकिल सवार छात्रा को बचाने के क्रम में संतुलन बिगड़ने पर ऑटो सड़क किनारे ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से […]

कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बलियामहरा मार्ग पर तेलंगवा गांव के निकट बुधवार को हुई ऑटो दुर्घटना में दर्जन भर घायल हो गये.

कटोरिया : ऑटो के सामने अचानक आयी साइकिल सवार छात्रा को बचाने के क्रम में संतुलन बिगड़ने पर ऑटो सड़क किनारे ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी यात्रियों में पिंकी देवी ग्राम बड़वासिनी, रीना देवी ग्राम सोंहड़ातरी, कमरूनिया खातून ग्राम घुमनी, मथुरा यादव ग्राम हिंडोलावरण, योगेंद्र यादव ग्राम सेजवा,
हिमांशु कुमार (छह महीना) ग्राम जखाजोर, दुलारी देवी ग्राम जखाजोर, सुलो देवी ग्राम भदरिया, मुकेश तांती ग्राम लोहटनियां व बजरंगी तांती ग्राम कथौनी थाना जगदीशपुर (भागलपुर) शामिल हैं. अस्पताल में चिकित्सक डा दीपक भगत व डा नरेश प्रसाद ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल यात्री योगेंद्र यादव व रीना देवी को बेहतर उपचार हेतु देवघर रेफर कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ऑटो तेज रफ्तार से बड़वासिनी से कटोरिया आ रही थी. तेलंगवा गांव से पहले मोड़ पर ऑटो के सामने अचानक साइकिल सवार छात्रा आ गयी. उसे बचाने के क्रम में चालक ने संतुलन खो दिया. जिससे ऑटो सड़क किनारे ही पलट गयी. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक मौके से भाग निकला. दुर्घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें