बेलहर : प्रखंड स्थित कांवरिया पथ पर शनिवार को बांका अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार ने धौरी से जिलेविया मोड़ तक निरीक्षण कर श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लिया. इस क्रम में कांविरया पथ पर अब तक कार्य प्रारंभ नहीं होने पर उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग को फोन से बात कर कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया. इस क्रम में कांवरिया पथ पर बालू के जगह मिट्टी डालने पर विभाग के कनीय अभियंता को मिट्टी हटा कर बालू डालने का निदेश दिया.
इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी दिये हैं. वहीं सरकारी धर्मशाला में अब तक कार्य प्रारंभ नहीं होने पर विभाग के कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया. साथ ही कांवरिया पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्थानीय अंचलाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि खाता खसरा को जांच कर जमीन मापी करते हुए अतिक्रमण को खाली करायें. अतिक्रमण कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निदेश दिया. इस मौके पर बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.