बांका : सदर थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव के समीप के पास से गुजर रहे बाघमारी कटोरिया के साइकिल सवार विष्णुदेव यादव से 25 हजार रुपये लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के पूर्व लुटेरों ने विष्णुदेव को पिस्तौल के बट से मार कर जख्मी कर दिया. बांका थाना में दिये आवेदन में कहा है कि बांका को-ऑपरेटिव बैंक के पीछे उनकी एक जमीन है. जिसमें विवाद अजबलाल यादव से चल रहा है. उसका बांका न्यायालय में टाइटल शूट भी दर्ज है. मंगलवार को वे 25 हजार रुपये लेकर बांका स्थित जमीन में टाइल्स लगाने निकले थे
. जैसे ही पहरीडीह के समीप पहुंचे. पूर्व से घात लगा कर बैठे अजबलाल यादव, तुलसी यादव व अन्य दो लोग उन्हें जान मारने की नीयत से पुल के नीचे ले जाने लगे. जब इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने पिस्तौल के बट से मार कर जख्मी कर दिया. घटना को देख कर जब स्थानीय लोग बचाने दौड़े, तो सभी लोग भागने लगे. लेकिन भागने से पूर्व उनके पॉकेट से 25 हजार रुपये लेकर भाग गये. इस संबंध में बांका पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है.
पीड़ित जख्मी व्यक्ति का इलाज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है कि यह घटना वाकई लूट है या जमीन विवाद की. जांच के बाद अभियुक्त पर कार्रवाई की जायेगी.