धोरैया: विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा अंचल परिषद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. भाकपा राज्य परिषद सदस्य मुनीलाल पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन के माध्यम से बिजली का निजीकरण व बिल बढ़ोतरी वापस लेने, कनेक्शन में गड़बड़ी बंद करने, वितरण कंपनी की मनमानी रोकने, कैंप लगाकर बिजली कनेक्शन देने, सिंचाई सुविधा मुहैया कराने तथा विभाग द्वारा झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग सरकार से की. इस मौके पर भाकपा नेता श्री पासवान ने कहा कि प्रशासन की गलत नीति का खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है. इंदिरा आवास में बीडीओ पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अगिAपीड़ित परिवारों को आवास मुहैया कराने पर अनियमितता बरती गयी है. उन्होंने इसकी जांच जिला प्रशासन से किये जाने की मांग की. प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की कार्यशैली पर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर अंचल मंत्री गिरिधारी राय, जिप सदस्य जलधर राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष मो इकबाल, रंजन शर्मा, मृत्युंजय सिंह, श्यामसुंदर यादव, गौतम सिंह, सुरेन्द्र झा, वेदानंद मंडल, गोविंद यादव, सदानंद मंडल, बद्री नारायण सिंह, सुभाष वर्मा, सियाराम यादव, इकबाल हुसैन सहित अन्य भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना
धोरैया: विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा अंचल परिषद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. भाकपा राज्य परिषद सदस्य मुनीलाल पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन के माध्यम से बिजली का निजीकरण व बिल बढ़ोतरी वापस लेने, कनेक्शन में गड़बड़ी बंद करने, वितरण कंपनी की मनमानी रोकने, कैंप लगाकर बिजली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement