बालू उठाव मामला. एक-दूसरे पर की प्राथमिकी
Advertisement
ठेका कंपनी व पूर्व विधायक में ठनी
बालू उठाव मामला. एक-दूसरे पर की प्राथमिकी बालू उठाव के मुद्दे पर संवेदक कंपनी महादेव इनक्लेव व गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव में ठन गयी है. बांका : बालू के मुद्दे पर संवेदक कंपनी महादेव इंक्लेव तथा गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव आमने – सामने आ गये हैं. दोनों पक्षों के बीच का […]
बालू उठाव के मुद्दे पर संवेदक कंपनी महादेव इनक्लेव व गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव में ठन गयी है.
बांका : बालू के मुद्दे पर संवेदक कंपनी महादेव इंक्लेव तथा गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव आमने – सामने आ गये हैं. दोनों पक्षों के बीच का विवाद रविवार को बांका थाना पहुंच गया. दोनों ओर से अपने – अपने पक्ष को लेकर एक दूसरे के विरुद्ध बांका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बालू संवेदक कंपनी महादेव एंक्लेव प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक भंवर सिंह के द्वारा गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव एवं उनके भाई दिलीप यादव के अलावा गुड्डू यादव व 8- 10 अन्य के विरूद्ध रविवार को बांका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि आश्वनी बालू घाट पर शनिवार की रात करीब 10:30 बजे उनके द्वारा हथियारों से लैस होकर उनके कर्मी के साथ मारपीट की गयी एवं चालान लूट लिया गया. उन्होंने बालू घाट पर कहा कि तुम लोग हमारा बालू पकड़वा कर शेर हो गये हो. राजस्थान से आकर बांका में धंधा नहीं कर पाओगे. मेरी गाड़ी आ रही है
उन्हें बिना रुपया लिए बालू भरवा देना. इस पर बालू घाट के कर्मी रविंद्र के द्वारा जब मना किया गया तो विधायक के द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी जिससे उक्त कर्मी को गंभीर चोटें आयी है. साथ ही हिदायत भी दिया गया कि घटना की सूचना यदि पुलिस को दी तो कल फिर आएंगे जो कि तुम लोगों के लिए ठीक नहीं होगा. बालू संवेदक के प्रबंधक ने उनके विरुद्ध कार्रवाई की प्रार्थना पुलिस से की है.
महादेव इंक्लेव ने पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
महादेव इंक्लेव के कर्मी के खिलाफ भी बालू मामले को लेकर थाना में रिपोर्ट दर्ज
वहीं सदर थाना क्षेत्र के बड़ी ढाका के जामुन यादव ने स्थानीय महादेव इंक्लेव के कर्मियों के द्वारा गाड़ी रोककर डराने धमकाने एवं बांका बालू घाट से बालू उठाने का दवाव बनाने के बाद 30 हजार लूट लेने के आरोप में बांका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति जो अपने चाचा दिलीप यादव की ट्रक की देखभाल करता है ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि जब वह शनिवार की रात करीब 10 बजे अपने ट्रक जिस पर बालू नोनीहाट से लेकर बांका होते हुए भागलपुर जा रहा था. इसी दौरान बांका थाना के समीप महादेव इंक्लेव के मनोज कुमार पचसिया,
अमर सिंह, रुदल प्रताप सिंह एवं 7-8 व्यक्ति जिसे वह नहीं पहचानता था ने उसकी ट्रक को रोककर पूछने लगा कि कहां की गाड़ी है और बालू कहां से ला रहे हो. इस पर जब उसने बताया कि बालू नोनिहाट से लेकर आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि बांका छोड़कर बालू वहां से क्यों ला रहे हो. इस जब उसने कहा कि बांका में बालू अधिक कीमत पर मिलता है तो उन्होंने पिस्तौल के बल से मुझे एवं मेरे गाड़ी के ड्राइवर खलासी के साथ मारपीट की और कहां की बालू अगर बांका छोड़ कर अन्य जगह से लाए तो और भी पिटाई की जाएगी. घटना का मुख्य कारण यह है कि बालू बांका से ना लेकर नोनीहाट से ला रहे है थे. इसी वजह से बालू संवेदक के लोगों द्वारा मारपीट की गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement