12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री को बस में भी नहीं चढ़ने देते

अॉटो चालकों की हड़ताल. लोग हड़ताल से अधिक दुर्व्यवहार से हैं परेशान पिछले सात दिनों से जारी अॉटो चालकों की हड़ताल ने लोगों को परेशान कर दिया है. टोल टैक्स के विरोध में हड़ताल कर रहे अॉटो चालक मानने को तैयार नहीं है. वहीं हड़ताली अॉटो चालकों के दुर्व्यवहार ने यात्रियों को परेशान कर दिया […]

अॉटो चालकों की हड़ताल. लोग हड़ताल से अधिक दुर्व्यवहार से हैं परेशान

पिछले सात दिनों से जारी अॉटो चालकों की हड़ताल ने लोगों को परेशान कर दिया है. टोल टैक्स के विरोध में हड़ताल कर रहे अॉटो चालक मानने को तैयार नहीं है. वहीं हड़ताली अॉटो चालकों के दुर्व्यवहार ने यात्रियों को परेशान कर दिया है. ये चालक लोगों को बस पर भी नहीं चढ़ने देते हैं. जबरदस्ती खींच कर उतार देते हैं. ऐसे में यात्रियों को कहीं भी जाने के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.
बांका : जिला मुख्यालय में विगत 7 दिनों से जारी टेंपो चालकों की हड़ताल से यात्री हलकान में है, लेकिन जिला प्रशासन इस ओर अब तक उदासीन बना हुआ है. जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है. मालूम हो कि 31 मई की मध्य रात्रि से ही पुन: बांका ढाकामोड़ मार्ग पर चंदन नदी पर बने पुल का टोल टैक्स वृद्धि के साथ बिहार राज्य पुल निगम के आदेश से चालू हुआ. लेकिन टोल टैक्स वृद्धि का बांका जिला मुख्यालय के टेंपो चालकों ने विरोध किया और टेंपो चालक हड़ताल पर चले गए.
यात्रियों को परेशानी
जिला मुख्यालय के पुरानी बस स्टैंड से करीब 300 टेंपो का परिचालन प्रतिदिन होता है टैंपो बांका से विभिन्न स्थानों के लिए जाती है. जैसे ढाकामोड़, बाराहाट, महाराणा, बौंसी, श्यामबाजार, खड़हारा, पुनसिया, रजौन आदि. इन स्थानों के लिए बड़ी बसें हमेशा नहीं मिलती है जिस वजह से यात्री तंदूरी वाले स्थानों का सफर टेंपो से ही कर लेते हैं. लेकिन टेंपो चालक हड़ताल की वजह से यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान को जाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
चालकों की मनमानी
टोल टैक्स वृद्धि का विरोध करते हुए टेंपो चालकों ने हड़ताल तो कर ही रखी है साथ ही उनके द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. टेंपो टेंपो हड़ताल की वजह से यात्री बांका से लंबी दूरी के लिए खुलने वाली बसों पर चढ़कर ढाकामोड़, बाराहा, बौंसी, पुनसिया, रजौन आदि को जाने के लिए चढ़ते हैं. लेकिन टेंपो चालक की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि वो यात्रियों को बस में चढ़ने ही नहीं देते हैं. उन्हें गेट पर से ही रोक दिया जाता है. और चढ़े हुए यात्री को जबरदस्ती बस से खींच कर उतार देते हैं.
कहते हैं यात्री
पुरानी बस स्टैंड स्थित टैंपो स्टैंड से यात्रा कर रहे यात्री अमित, सुमित, आशीष, अमर, पंकज, राजेश, ललन, शत्रुघन, पप्पू आदि ने बताया कि टेंपो चालक के द्वारा बांका से ढाकामोड़ जाने का किराया ₹20 रूपया मांगा जा रहा है जबकि दूरी मात्र 8 किलोमीटर है जो उचित नहीं है. जब हमलोग बांका – ढाकामोड़ मार्ग पर चलने वाली बसों पर चढ़ते हैं तो टेंपो चालक जबरदस्ती बस खिंचकर नीचे उतार देते हैं. इस संबंध में जब इसकी सूचना बांका पुलिस को दी गई तो उनके द्वारा टेंपो चालकों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन जल्द ही यदि प्रशासन के द्वारा इस ओर कोई रास्ता नहीं निकाला गया तो कभी भी टेंपो चालक एवं यात्री के बीच हिंसक झड़प हो सकती है.
अॉटो चालक कर रहे हैं टोल टैक्स का विरोध
कहते हैं टेंपो चालक
खड़िहारा, ढाकामोड़, खड़हारा, बाराहाट, तेलिया आदि जगहों के टेंपो चालक हदीश, फिरदोस, जहांगीर, सुनील, प्रमोद, मुरारी आदि ने बताया कि विगत 2 माह से टोल टैक्स बंद था एकाएक 31 मई की रात्रि से टोल टैक्स को चालू कर दिया गया वह भी दुगनी वृद्धि के साथ जो कि हम लोगों के लिए काफी अधिक है. इसके अलावे नगरपालिका, स्टैंड का टैक्स, ढाकामोड़ स्टैंड का टैक्स सहित अन्य खर्च करीब प्रति ट्रिप 70 रूपये आता है वह भी हमें भाड़ा में ही लेना है. जिस वजह से भाड़ा 20 रूपये प्रति आदमी ढाकामोड़ का किया गया है.
कहते हैं अधिकारी
वर्तमान में पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य चल रहा है. मतगणना के बाद टेंपो चालकों की एक बैठक बुलाकर भाड़ा वृद्धि की दर निर्धारित की जाएगी दर ऐसा होगा कि जिससे ना तो टेंपो चालकों को परेशानी आएगी और ना ही यात्रियों को.
अविनाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें