Advertisement
हंगामा व आगजनी
सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर भड़के समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर उग्र समर्थकों ने किया सड़क जाम कटोरिया : कटोरिया प्रखंड के घोरमारा पंचायत से रोमांचक मुकाबले के बीच 18 मतों से जीते मुखिया प्रत्याशी नीरज कुमार के जीत की घोषणा नहीं करने व घोषणा के बाद सर्टिफिकेट नहीं देने पर समर्थकों ने शनिवार की रात […]
सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर भड़के समर्थक
मतगणना केंद्र के बाहर उग्र समर्थकों ने किया सड़क जाम
कटोरिया : कटोरिया प्रखंड के घोरमारा पंचायत से रोमांचक मुकाबले के बीच 18 मतों से जीते मुखिया प्रत्याशी नीरज कुमार के जीत की घोषणा नहीं करने व घोषणा के बाद सर्टिफिकेट नहीं देने पर समर्थकों ने शनिवार की रात जम कर हंगामा मचाया. मुखिया नीरज कुमार के समर्थकों ने मतगणना केंद्र के सामने टायर में आग लगा कर प्रदर्शन करते हुए कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम रखा.
प्रदर्शनकारी समर्थक बीडीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान सभी समर्थकों ने मुख्य गेट को धक्का देकर अंदर भी घुसने का प्रयास किया.
समर्थकों द्वारा मचाये जा रहे हंगामा के बीच मुखिया पद पर पराजित प्रत्याशी के समर्थकों को ऑब्जर्वर डाॅ संजय कुमार व बीडीओ प्रेमप्रकाश ने गिनती के दौरान रिजेक्ट किये गये सभी 45 मतपत्रों को दिखा कर संतुष्ट किया. इसके बाद नीरज कुमार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमप्रकाश ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. सर्टिफिकेट मिलने के बाद सड़क जाम हटाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोरमारा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष सह युवा प्रत्याशी नीरज कुमार ने लगातार दो बार मुखिया पद पर काबिज रहे पिंकी कुमारी को 18 मतों से पराजित कर दिया.
रिजल्ट के बाद पूर्व मुखिया पिंकी कुमारी के समर्थक प्रशासन पर रिकाउंटिंग कराने का दवाब देने लगे, लेकिन ऑब्जर्वर ने जीत का अंतर नौ से अधिक रहने के कारण रिकाउंटिंग कराने से इनकार कर दिया. इस बीच जीत की घोषणा नहीं होने से विजयी नीरज के समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
इसके बाद आनन-फानन में बीडीओ ने लाउडस्पीकर पर नीरज के रिजल्ट की घोषणा किया. अब नीरज को सर्टिफिकेट देने में आनाकानी होने लगी. विरोधी पक्ष के समर्थकों को गिनती के दौरान रिजेक्ट किये गये मतपत्रों को दिखाया गया. लगभग डेढ़ घंटे तक मतगणना केंद्र के बाहर व परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement