11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में दो की मौत

अनहोनी. कटोरिया में अॉटो पलटने से 14 यात्री हुए जख्मी जिले के सतलेटवा में अॉटो पलटने व पड़घड़ी में बाइक असंतुलित होने की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि 14 अन्य घायल हो गये. घायलों का उपचार बांका सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बांका/कटोरिया : कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के सतलेटवा […]

अनहोनी. कटोरिया में अॉटो पलटने से 14 यात्री हुए जख्मी

जिले के सतलेटवा में अॉटो पलटने व पड़घड़ी में बाइक असंतुलित होने की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि 14 अन्य घायल हो गये. घायलों का उपचार बांका सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
बांका/कटोरिया : कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के सतलेटवा के पास गुरुवार को खचाखच आदमियों से भरा ऑटो पटली मार दिया. जिसमें 14 आदमी जख्मी हो गये. जिनमें 10 पुरुष एवं 4 महिला शामिल है. जानकारी के अनुसार बेलहर प्रखंड के साहबगंज पपरेवा से ऑटों में सवार होकर उक्त सभी व्यक्ति राधानगर कटोरिया आ रहा था.
इसी क्रम में जब ऑटो सतलेटवा के समीप पहुंची तो चालक को झपकी आ गया, जिससे यह दुर्घटना घटी. दुर्घटना इतना भयावह था कि ऑटो दो पलटी खाकर रूकी. ऑटो में सवार सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों द्वारा रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया, जहां पर सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार उपचार चिकित्सक द्वारा किया गया. जख्मी फुसन पुझार एवं मदन पुझार की हालत अत्यधिक खराब होने की वजह से बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बांका सदर अस्पताल पहुंचने के बाद फुसन पुझार जिसके ऊपर ऑटो पलटा था कि मौत हो गयी. जबकि मदन पुझार का दायां पैर बुरी तरह कट जाने की वजह से इन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. जख्मी व्यक्तियों में गुल्लो पुझार 55 वर्ष, शांति देवी 55 मृतक की पत्नी, मुन्ना खैरा 44, चुटर खैरा 58, बासु पुझार 57, चोठी पुझार 45, उमेश खैरा 48, सनबतिया देवी 40, सुचित खैरा 25, त्रिलोकी खैरा 35, भथिया देवी 40, मदन पुझार 45 एवं सुकमा देवी 45 शामिल है. सभी जख्मी पपरेवा एवं बिज्जी खोरवा के वासी हैं.
कटोरिया प्रतिनिधि के अनुसार, ऑटो सवार लगभग एक दर्जन एक ही परिवार के लोग बेलहर थाना क्षेत्र के बीजीखोरबा-भलुआडीह गांव के निकट पारिवारिक विवाद को लेकर आयोजित पंचायत में शामिल होकर अपने घर पपरेवा खुर्द लौट रहे थे. चालक द्वारा ऑटो काफी लापरवाहीपूर्वक चलाया जा रहा था.
इसी क्रम में तरपतिया के निकट चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के बाद ऑटो सड़क से हट कर अरकसिया जंगल में जाकर पलट गयी. दुर्घटना के बाद गाड़ी छोड़ कर चालक फरार हो गया. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद फुसन खैरा एवं मदन खैरा को बेहतर उपचार हेतु बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें