19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान

डीएम व एसपी ने की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा चांदन : चांदन प्रखंड में होने वाले आम पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भ्रष्टाचार मुक्त ढंग से संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के सभी बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. बुधवार को डीएम डा निलेश […]

डीएम व एसपी ने की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

चांदन : चांदन प्रखंड में होने वाले आम पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भ्रष्टाचार मुक्त ढंग से संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के सभी बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. बुधवार को डीएम डा निलेश देवरे, एसपी राजीव रंजन एवं डीडीसी प्रदीप कुमार ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभी तैयारियों का जायजा लिया. डीएम ने चुनाव कार्य से अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश बीडीओ को दिया. डीएम ने वज्रगृह का भी निरीक्षण किया. उसमें कुछ बदलाव का भी निर्देश अधिकारियों को दिया.
जिला के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान कर्मियों को संबंधित बूथों के लिए रवाना किया गया. एसपी राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंड के सभी 209 बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. मतदाताओं को शराब या नोट का लालच देने वाले प्रत्याशियों या समर्थकों को तुरंत गिरफ्तार किया जायेगा. इस मौके पर एएसपी ललन कुमार पांडेय, एसडीपीओ शशिशंकर, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर रामकुमार पोद्यार, एडीपीआरओ दिलीप सरकार, वरीय उपसमाहर्ता धीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, नवलकिशोर, संजय कुमार, नीरज कुमार, डीटीओ मुकेश प्रसाद, सार्जेंट मेजर वीके गुप्ता, इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी, थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अजीत कुमार, गौरव कुमार, पंकज पासवान, राजकपूर कुशवाहा आदि मौजूद थे.
सिर्फ पांच मिनट में पहुंच जायेंगे तीन सौ सुरक्षा बल
सुरक्षा तैयारी कुछ इस तरह की गयी है कि प्रखंड के किसी भी स्थान से त्राहिमाम संदेश मिलने पर महज पांच मिनट के अंदर दो सौ से तीन सौ तक सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच जायेंगे. प्रखंड में चुनाव संचालन के लिए 250 पदाधिकारी 500 पुलिस बल लगाये गये हैं. इनके अलावा सीपीएमएफ एवं बीएमपी की 2-2 कंपनियां, 1200 होमगार्ड जवान तथा 200 सैप जवानों की तैनाती की गयी है.
जिला व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष
चुनाव को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं. प्रखंड नियंत्रण कक्ष के लिए मोबाइल नं. 9431818291 जारी किया गया है. जबकि जिला नियंत्रण कक्ष में 06424-222226 पर संपर्क किया जा सकेगा. प्रखंड नियंत्रण कक्ष में वज्र वाहन, अग्निशमन दस्ता, एंबुलेंस, अश्रु गैस दस्ता, बल निरोधक दस्ता एवं रिसेसिंग पार्टी भी तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें