12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौंसी मेले में रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा

बांका: बौंसी मंदार मेले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इस बार मेले में अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश एसपी ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों को दी. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी पुष्कर आनंद ने 12 जनवरी को होने वाले पंचायत उपचुनाव, बौंसी मेला, […]

बांका: बौंसी मंदार मेले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इस बार मेले में अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश एसपी ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों को दी. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी पुष्कर आनंद ने 12 जनवरी को होने वाले पंचायत उपचुनाव, बौंसी मेला, सीएम के संकल्प रैली व सरस्वती पूजा को लेकर कई निर्देश दिये. उन्होंने पंचायत उपचुनाव में सभी अधिकारियों को चौकस रहने के आदेश दिये, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे. उन्होंने 200 पुलिसकर्मी, 60 से ज्यादा मजिस्ट्रेट, गश्ती दल, पैदल गश्ती दल, सादे लिबास में पुलिसकर्मी की तैनाती के अलावे सीसीटीवी कैमरे को लगवाने के आदेश दिये. उनके द्वारा यह भी आदेश दिया गया कि बौंसी में अधिकारी पूरी तरह से चौकस रहेंगे क्योंकि जिला प्रशासन के द्वारा कई बढ़े कार्यक्रम कराये जाने हैं, जिसके बाद आगामी 29 जनवरी को रजाैन के चकमुनिया में सीएम नीतीश कुमार के दौरे को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. जिस दौरान पुलिस बलों की तैनाती व सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी श्री आनंद ने उपस्थित प्रत्येक अधिकारियों से एक-एक कर थाने में अंकित कांडों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये गये. कांडों के निष्पादन में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया वहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी भी दी गयी. इस दौरान एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, डीएसपी बीके दास, डीएसपी कम इंस्पेक्टर सिया राम गुप्ता, दोनों इंस्पेक्टर अनिल नाथ चोपड़ा व कन्हैया लाल, बांका थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, बौंसी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, धोरैया अजरुन सिंह, पंजवारा ओपी शिव कुमार यादव, चांदन थानाध्यक्ष अजीत कुमार, शंभुगंज थानाध्यक्ष वकील मांझी, फुल्लीडुमर धीरज कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें