बांका : जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक सोमवार को डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. बैठक में सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. साथ ही न्यायालय से संबंधित, जनशिकायत, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, सेवांत लाभ, लोकसभा, विधान सभा एवं आरएम पत्रों की भी समीक्षा की गयी.
उक्त संबंधित मामले जिस विभाग में भी लंबित है उसे शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यालय का रोकड़ बही एवं लॉकबुक हर हाल में अद्यतन करना सुनिश्चित करने को कहा गया. सभी संबंधित पदाधिकारियों को जनशिकायत से संबंधित सभी लंबित मामलों का निष्पादन 10 दिनों के अंदर करने को कहा गया. डीडीसी ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय पर भी चर्चा की एवं अनुुपालन करने का निर्देश दिया.
संबंधित विभाग के सहायक को निर्देश दिया गया कि सप्ताहिक बैठक के पूर्व प्रतिवेदन समर्पित करें नहीं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाई की जायेगी. बैठक में सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(शिक्षा विभाग स्थापना) प्रभारी पदाधिकारी एमडीएम, डीएम एसएफसी, जिला गोपनीय प्रभारी, जनशिकायत पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे.