13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने छात्रों को दिये अग्निकांडों से बचाव के टिप्स

कटोरिया : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) छठी वाहिनी डी कंपनी द्वारा सोमवार को सूइया एवं आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों में अग्नि सुरक्षा सप्ताह (14 से 20) के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस क्रम में एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेट गौतम कुमार ने स्कूली छात्र-छात्राओं को अग्निकांड से बचाव के उपाय, नियंत्रण, कार्रवाई एवं […]

कटोरिया : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) छठी वाहिनी डी कंपनी द्वारा सोमवार को सूइया एवं आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों में अग्नि सुरक्षा सप्ताह (14 से 20) के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस क्रम में एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेट गौतम कुमार ने स्कूली छात्र-छात्राओं को अग्निकांड से बचाव के उपाय, नियंत्रण, कार्रवाई एवं राहत-कार्य से संबंधित कई टिप्स दिये.

सूइया बाजार के आदर्श मध्य विद्यालय, देवस्थली विद्यापीठ एवं नेहरू मेमोरियल स्कूल परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. असिस्टेंट कमांडेंट ने अग्निकांड से पहले बरती जाने वाली सावधानियों व तैयारी एवं घटना के बाद की कार्रवाई के बारे में विस्तारपूर्वक बतलाया. इस दौरान अग्निकांड पर नियंत्रण व बचाव हेतु उपयोग में लाये जाने वाले संयंत्रों एवं जुटाये जाने वाले संसाधनों के बारे में भी जानकारी दी.

शॉट-सर्किट से लगने वाली आग से सावधानियां, घरों या ऑफिस में लगने वाली आग के बाद की कार्रवाई, आग लगने के बाद क्या करें सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. अगलगी की घटना को रोकने हेतु स्कूल के अंदर के कमरों व ऑफिस की सुरक्षा के बारे में भी बताया. कार्यशाला में उपस्थित सभी बच्चों को एसएसबी द्वारा दी गयी जानकारियों को अपने माता-पिता एवं सगे-संबंधियों के साथ भी शेयर करने की अपील की गयी.

ताकि यह महत्वपूर्ण संदेश काफी दूर तक जाये. इस मौके पर एसएसबी इंस्पेक्टर संतामन राय, एएसआई आदित्य कुमार, प्रधानाध्यापक विनय सिंह, शंभु वर्णवाल, प्रमोद कुमार, सीमा कुमारी आदि मौजूद थे. मंगलवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूलों से जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें