12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम ने दी गरमी से राहत

बांका : दो दिनों के लिए ही सही, शनिवार और रविवार को मौसम की तल्खी कमतर हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली. आसमान में छाये बादल तथा बुंदा बांदी के बीच मौसम का पारा इन दो दिनों तक नरम रहा. मौसम की रहमत ने लोगों को गरमी से राहत दी तो लोगों ने […]

बांका : दो दिनों के लिए ही सही, शनिवार और रविवार को मौसम की तल्खी कमतर हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली. आसमान में छाये बादल तथा बुंदा बांदी के बीच मौसम का पारा इन दो दिनों तक नरम रहा. मौसम की रहमत ने लोगों को गरमी से राहत दी तो लोगों ने भी वासंती नवरात्र मेले का जमकर लुत्फ उठाया. मौसम की नरमी का ही असर रहा कि चैती दुर्गा पूजा मेले में शनिवार और रविवार को बेतहाशा भीड़ रही.

हालांकि रविवार को दोपहर बाद मौसम ने पुन: अपने तेवर में लौटने के संकेत दिये. रविवार को दिन में तापमान अधिकतम 36 तथा 23 डिग्री सें. रहा. सोमवार को यह तापमान क्रमश: 38 एवं 26 डिग्री सें. रहने की उम्मीद है. मौसम के पूर्वानुमान में अगले पांच दिनों तक तापमान के निरंतर बढ़ते जाने के संकेत दिये गये हैं.

अधिकतम तापमान मंगलवार को 38, बुधवार को 40 तथा गुरुवार को 39 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 24, 26 एवं 25 डिग्री सें. रहने के संकेत दिये गये हैं. लेकिन हवा की आड़ होते ही मौसम की उमस भी लोगों ने महसूस की. लोग कहते सुने गये कि यह अस्थायी राहत है. आने वाले दिनों में मौसम की गरमाहट और बढ़ने की आशंका से लोग इससे निबटने की तैयारियों में भी लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें