नक्सली गतिविधि पर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश
Advertisement
डीआइजी ने आनंदपुर व सूइया ओपी का किया निरीक्षण
नक्सली गतिविधि पर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश कटोरिया : भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी वरुण कुमार सिंहा ने सोमवार को नक्सल प्रभावित सूइया ओपी एवं आनंदपुर ओपी का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव में शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने संबंधी कई दिशा-निर्देश भी दिया. खास […]
कटोरिया : भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी वरुण कुमार सिंहा ने सोमवार को नक्सल प्रभावित सूइया ओपी एवं आनंदपुर ओपी का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव में शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने संबंधी कई दिशा-निर्देश भी दिया. खास कर नक्सली गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए समय-समय पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाने को कहा गया.
साथ ही प्रत्येक दिन अलग-अलग जगहों पर वाहन व बाइक चेकिंग अभियान भी चलाने का निर्देश दिया. पंचायत चुनाव में असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कब्जा या मतदाताओं को डराने-धमकाने संबंधी संभावनाओं को रोकने से संबंधी भी कई अहम जानकारी दी. शराब बंदी को सफल बनाने हेतु अवैध शराब की आवाजाही पर पूर्ण अंकुश लगाने का भी टास्क डीआइजी ने दिया. निरीक्षण के क्रम में डीआइजी ने आनंदपुर ओपी एवं इसके बैरक आदि का भी मुआयना किया.
इस मौके पर एसपी डा सत्यप्रकाश, एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय, एसडीपीओ पीयूष कांत, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement