कटोरिया : ग्राम पंचायत कटोरिया के राजबाड़ा गांव के मैदान पर सोमवार को राजबाड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि दुर्योधन शर्मा ने मैदान पर उपस्थित टीमों का परिचय प्राप्त करते हुए लगन व मेहनत के साथ प्रदर्शन कर क्रिकेट के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करने हेतु शुभकामनाएं भी दी. टूर्नामेंट के पहले उद्घाटन मैच में रॉयल क्लब भेमिया टीम का मुकाबला स्टार एलेवन थ्रीडीएक्स टीम कटोरिया से हुआ. जिसमें भेमिया की टीम ने 55 रनों से मैच जीत लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भेमिया की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाये.
जवाबी पारी खेलते हुए स्टार एलेवन टीम 12वें ओवर में 69 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ दि मैच का खिताब विवेक कुमार को दिया गया. उसने 12 रन बनाये और 4 विकेट भी लिये. मैच में अंपायर कपिलदेव वर्णवाल एवं राहुल शर्मा तथा स्कोरिंग सुमित पांडेय व प्रभाकर पांडेय ने की. टूर्नामेंट में कपिल वर्णवाल, बैजू शर्मा, बिट्टू, बंटी, चंदन, गुरूदेव, अमित पांडेय, रितेश आदि सक्रिय रहे.