कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार गांव में शुक्रवार को घरेलू विवाद में अपने वृद्ध नानी को युवक ने मार डाला़ आरोपी युवक चंदन कुमार चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़
घटना की सूचना मिलते ही थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह एवं उमाशंकर सिंह दल-बल के साथ भोरसार गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लिया़ साथ ही मौके से आरोपी युवक को भी धर दबोचा़
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के खूंटे को भी बरामद कर लिया है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका सामवती देवी अपने दामाद विशनदेव प्रसाद चौधरी ग्राम भोरसार के घर ही रह रही थी़ शुक्रवार को चंदन बिना लहसून-प्याज का खाना बनाने की जिद पर अड़ गया़
इसे लेकर उसने घर में उत्पात मचाना शुरू कर दिया था़ चंदन को जब नानी सामवती ने समझाने का प्रयास किया, तो उसने आवेश में लकड़ी के खूंटे से नानी के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया़ इससे सामवती देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया़ इसके बाद भोरसार गांव में अफरातफरी मच गयी़
ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है़ शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है़ घटना के संबंध में मृतका के दामाद विशनदेव चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़