बौंसी : बौंसी हंसडीहा मार्ग पर कमराडोल के समीप गुरुवार की रात अज्ञात सड़क लूटेरों ने छर्री से लदे ट्रक को बंदूक की नोक पर लूट लिया. विरोध करने पर लूटेरों ने चालक को गोली मारनी चाही. चालक के झुक जाने पर वह गोली वाहन के खलासी की पीठ में जा लगी.
गोली बारी के बाद अपराधियों ने चालक के पास से नगद बीस हजार रुपये और मोबाईल लूट लिये. पीछे से आ रहे अन्य वाहन चालकों ने घटना की जानकारी सांझोतरी समीप स्थित शिव शक्ति लाईन होटल के मालिक लालू यादव और सदाबहार लाईन होटल के संचालकों को दी जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना बौंसी थाना एवं पोडै़याहाट थाना झारखंड को दी. जख्मी खलासी अनिल कुमार महतो जो कि बेगूसराय जिले के मेघोल गांव के निवासी हैं को स्थानीय लोगों द्वारा बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने खलासी के पीठ से गोली निकाली. खलासी की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. बौंसी थाना के सअनि पी के बनर्जी द्वारा फर्द बयान लिया गया. इस बीच पाडै़याहाट पुलिस भी अस्पताल पहुंच गयी और चालक राम बाबू साहनी बेगुसराय जिला के गोपालपुर निवासी से पूछताछ की.
चालक ने बताया कि कमराडोल समीप सड़क पर अपराधियों द्वारा बोल्डर रखकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था. वाहन रोकते ही करीब दर्जन की संख्या में अपराधियों ने वाहन को घेर लिया. विरोध करने पर गोली चला दी जो खलासी को लगी. बौंसी थाना ने इस मामले को झारखंड के पोडै़याहाट थाना को सौंप दिया चूंकि घटनास्थल झारखंड में पड़ता है.