13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिक्की तोड़ने का प्रयास कर रहे लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ा

धोरैया : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से गुरुवार की शाम बाइक की डिक्की तोडकर रुपये लूटने का प्रयास कर रहे लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में पुरुष सेवक के पद पर कार्यरत पंजवारा थाना क्षेत्र के सरुका निवासी प्रेम कुमार मंडल पिता विलास […]

धोरैया : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से गुरुवार की शाम बाइक की डिक्की तोडकर रुपये लूटने का प्रयास कर रहे लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में पुरुष सेवक के पद पर कार्यरत पंजवारा थाना क्षेत्र के सरुका निवासी प्रेम कुमार मंडल पिता विलास मंडल गुरुवार को तीन बजे बटसार स्टेट बैंक की शाखा किसान विकास पत्र का चेक भुनाने गये थे.

दो लाख रुपये निकाल कर डिक्की में रख दिया. प्रेम ने बताया कि बटसार बैंक से शाम में आकर उन्होंने अस्पताल परिसर में अपने क्वार्टर के आगे बाइक लगायी. तभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कहने पर इमरजेंसी रोगी की ड्रेसिंग के लिए वे चले गये. तभी उनकी बाइक के पास दो संदिग्ध युवक आये और डिक्की तोडने लगे. जिसपर उनकी बेटी की नजर पड गयी. बेटी द्वारा हो हल्ला करने पर लुटेरे भागने लगे.

भाग रहे एक लुटेरे को धोरैया बाजार वासियों ने पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शोएब आलम ने युवक को कब्जे में ले लिया. पीड़ित ने बताया कि ये बटसार बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे. गौरतलब हो कि एक डेढ साल पूर्व इसी स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से एक पत्रकार उमा शंकर प्रसाद की डिक्की तोडकर लुटेरे 40 हजार लेकर भागने में सफल हो गये थे. जिसके तह तक अबतक पुलिस नहीं पहुंच पायी.

कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष शोएब आलम ने कहा कि पकड़ाया लुटेरा अपना नाम व पता सही नहीं बता रहा है. गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें