वर्चस्व को लेकर बांकी बालू घाट पर फिर बमबारी – घटना में चार लोगों के जख्मी होने की भी खबर – पुलिस ने घटना को लेकर जाहिर की अनभिज्ञता बांका. बांका सदर थाना क्षेत्र के गोलाहू बांकी स्थित चांदन नदी के बालू घाट पर सोमवार की शाम पुन: तनाव की खबर है. खबरों के मुताबिक इस घाट पर बमबाजी के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है. ग्रामीण सूत्रों ने बम की आवाज सुनने की बात कही है. लेकिन पुलिस ऐसी किसी घटना से इनकार कर रही है. खबर है कि इस घटना में चार लोग आंशिक रूप से जख्मी भी हुए हैं. इन घाटों पर पिछले तीन दिनों से गोलीबारी और बमबाजी की घटना हो रही है. लेकिन पुलिस हर बार ऐसी किसी घटना से इनकार कर रही है. हालांकि ऐसी ही एक घटना को लेकर रविवार को नयाडीह रजौन के एक व्यक्ति गिरफ्तार किया जा चुका है. सोमवार की शाम बांकी घाट पर बमबाजी की खबर को लेकर थानाध्यक्ष ने अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बाबत जानकारी नही है. फिर भी वे जांच करेंगे.
BREAKING NEWS
वर्चस्व को लेकर बांकी बालू घाट पर फिर बमबारी
वर्चस्व को लेकर बांकी बालू घाट पर फिर बमबारी – घटना में चार लोगों के जख्मी होने की भी खबर – पुलिस ने घटना को लेकर जाहिर की अनभिज्ञता बांका. बांका सदर थाना क्षेत्र के गोलाहू बांकी स्थित चांदन नदी के बालू घाट पर सोमवार की शाम पुन: तनाव की खबर है. खबरों के मुताबिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement