17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका पावर ग्रिड की ट्रांसफॉर्मरों का क्षमता बढ़ी

बांका पावर ग्रिड की ट्रांसफॉर्मरों का क्षमता बढ़ी उपभोक्ताओं को अच्छी बिजली मिलने की संभावना फोटो 18 बांका :1 ग्रिड में लगे 50 एम वीए का ट्रांसफॉर्मर , 2 कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडे बांका. अब जिलेवासी को गरमी के मौसम में बिजली संकट से निजात मिलने की संभावना हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली […]

बांका पावर ग्रिड की ट्रांसफॉर्मरों का क्षमता बढ़ी उपभोक्ताओं को अच्छी बिजली मिलने की संभावना फोटो 18 बांका :1 ग्रिड में लगे 50 एम वीए का ट्रांसफॉर्मर , 2 कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडे बांका. अब जिलेवासी को गरमी के मौसम में बिजली संकट से निजात मिलने की संभावना हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग ने जिले भर के सब स्टेशन से लेकर ग्रिड में काफी बदलाव किया है. इस दौरान कई सब स्टेशन में पूर्व से लगे कम क्षमता वाले समानों को हटा कर अधिक क्षमता वाले समानों को लगाया हैं. वहीं शहर स्थित ग्रिड में पहले 20-20 एम वीए का दो ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था. इस कारण ग्रिड मात्र 25 से 30 मेगा वाट ही आपूर्ति ले सकते थे. कम मेगा वाट बिजली ग्रिड को आपूर्ति होने से जिलेवासी को बिजली का संकट झेलना पड़ता था. इसको लेकर कभी-कभी शहरी व ग्रामीण फीडर में दो-दो घंटा कर बिजली आपूर्ति दी जाती थी. इस समस्या को देखकर विभाग ने गरमी के मौसम आने से पहले ही जिले भर के प्राय: सभी जगहों पर कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य समानों को बदल कर अधिक क्षमता वाले समानों को लगाने का कार्य पूरा कर लिया है. – ग्रिड में लगा 50 एम वीए का नया ट्रांसफॉर्मर शहर स्थित ग्रिड में पहले से 20-20 एम वीए का दो अलग-अलग ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था. इससे आवश्यकता के अनुसार जिले वासी को बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती थी. जिले भर में बढ़ते उपभोक्ता व लोड को देख कर विभाग ने विगत माह ग्रिड में 50 एम वीए का एक और ट्रांसफॉर्मर को लगाने का कार्य पूरा किया है. अब ग्रिड में कुल मिला कर तीन ट्रांसफॉर्मर 90 एम वीए का लगा हुआ है. जिससे अधिक मात्रा में बिजली लेने व जिले भर सभी सब स्टेशनों में सफाई करने का कार्य होगा. – कहते हैं अधिकारी इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडे ने बताया कि पहले 20-20 एम वीए का दो ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था. अब 50 एम वीए का एक और ट्रांसफॉर्मर लगा है. जिससे एक साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिल पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें