कटोरिया : कटोरिया वन परिक्षेत्र में जंगलों की अवैध कटाई को रोकने व उसकी सुरक्षा में आमजनों को सहभागिता निभाने के उद्देश्य से रविवार को प्रखंड के कठौन पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय दर्वेपट्टी परिसर में एक चिंतन बैठक आयोजित हुई़ बैठक की अध्यक्षता कर रहे कटोरिया वन परिसर पदाधिकारी अनिल कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में जंगल की सुरक्षा महत्वपूर्ण है़ इसके लिए आमजनों को आगे आना होगा़ यह जंगल आपका है, आप ही इसके मालिक हैं.
यदि मालिक ही सोया रहेगा, तो घर की संपत्ति को लुटेरे लूटते रहेंगे. जंगलों की अवैध कटाई को रोकने के लिए उन्होंने लोगों से कहा कि अपने कान, ध्यान व आंख को सजग रखिये तभी आपके इलाके में जंगलों की कटाई पर अंकुश लग सकेगा़ जंगलों में खट-खट की आवाज सुनायी दे, या कोई हरा पेड़ की लकड़ी काटता दिखे या उसे घर लाता दिखे, तो उन्हें टोकें जरूऱ आपके टोकने मात्र से हरे पेड़ों की कटाई रूक सकती है़.
पेड़ों पर चलने वाली धारदार कुल्हाड़ी ठहर जायेगी़ बैठक में दर्वेपट्टी के अलावा डोमनागढ़ा, तरपतिया, दुल्लीसार, विश्वकर्मानगर, गढ़ना, सरबरिया, चिंहुटजोर आदि गांवों के ग्रामीण शामिल हुए़ इस मौके पर अधिवक्ता कृृष्णमोहन प्रसाद, हरिहर तांती, वीणा हेंब्रम, उमेश दास, बैजनाथ दर्वे, रमेश दास, बहादुर दास, खीरो यादव, हलधर सिंह, अनिल सिंह, विजय कुमार, मुकेश यादव, वनकर्मी चंद्रभूषण प्रसाद, भीम यादव, भूदेव यादव आदि उपस्थित थे़