स्कूलों की स्थिति की फेसबुक पर लगेगी तसवीरहर साधनसेवी करेंगे पांच स्कूलों की जांचगुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ, तो डीइअो पर कार्रवाईउपयोगिता पत्र जमा नहीं करने पर रुकेगा बीइअो का वेतनस्कूली बच्चों का बैंक खाता शीघ्र खोलने का निर्देशविद्यालयों के अधूरे भवन का निर्माण जल्द करें पूराजिलाधिकारी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठकफोटो 11 बांका 18 बैठक को संबोधित करते डीएम व उपस्थित अन्य अधिकारी 19 उपस्थित संबंंधित अधिकारी बांका: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीएम डॉ निलेश देवरे की अध्यक्षता में की गयी. उन्होंने निर्देश दिया कि एमडीएम के सभी साधन सेवी पांच विद्यालयों की जांच करेंगे. उसकी फोटो फेसबुक पर अपलोड करेंगे. साथ ही डीपीओ एमडीएम सुशीला शर्मा को निर्देश दिया कि हर हाल में गुणवत्ता पूर्ण मध्याह्न भोजन का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी बीईओ को नबंवर माह की निरीक्षण सूची विस्तृत प्रतिवेदन के साथ डीईओ बांका को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालयों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार नहीं होने पर डीईओ के ऊपर कार्रवाई का निर्देश दिया. बेंच डेस्क की समीक्षा के क्रम में नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बीईओ को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा. पोषाक एवं छात्रवृत्ति राशि की उपयोगिता जमा नहीं करने के कारण चांदन एवं बाराहाट बीईओ का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया. असैनिक कार्य की समीक्षा के क्रम में डीपीओ एसएसए एवं सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि विद्यालय भवन निर्माण के अधूरे पड़े कार्य अविलंब चालू कराये. साथ ही सभी बच्चों के खाता खोलने की समीक्षा की गयी. जिसमें बीईओ को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर कितने बच्चों का खाता खुला है इसकी रिपोर्ट समर्पित करे. साथ ही छात्र- छात्राओं की उपस्थिति में कमी पाये जाने पर इसमें सुधार लाने की बात कही. सुधार नहीं होने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिये. कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में बीईओ अमरपुर, बेलहर, फुल्लीडुमर एवं शंभुगंज को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत नामांकन करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीईओ अभय कुमार, डीपीओ स्थापना अब्दुल मोकित सहित सभी बीईओ व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्कूलों की स्थिति की फेसबुक पर लगेगी तसवीर
स्कूलों की स्थिति की फेसबुक पर लगेगी तसवीरहर साधनसेवी करेंगे पांच स्कूलों की जांचगुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ, तो डीइअो पर कार्रवाईउपयोगिता पत्र जमा नहीं करने पर रुकेगा बीइअो का वेतनस्कूली बच्चों का बैंक खाता शीघ्र खोलने का निर्देशविद्यालयों के अधूरे भवन का निर्माण जल्द करें पूराजिलाधिकारी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठकफोटो 11 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement