13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने मारपीट कर ट्रक चालक से की लूटपाट

अपराधियों ने मारपीट कर ट्रक चालक से की लूटपाट प्रतिनिधि, बांकाटाउन थाना क्षेत्र के भदरार गांव के समीप रविवार के देर रात में अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट कर ट्रक चालक से रुपये छीन लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भदरार पैक्स के अध्यक्ष विजय सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह व प्रताप कुमार […]

अपराधियों ने मारपीट कर ट्रक चालक से की लूटपाट प्रतिनिधि, बांकाटाउन थाना क्षेत्र के भदरार गांव के समीप रविवार के देर रात में अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट कर ट्रक चालक से रुपये छीन लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भदरार पैक्स के अध्यक्ष विजय सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह व प्रताप कुमार देर रात में भदरार गांव के निकट तलाब के किनारे ट्रक पर धान लोड कर रहे थे. इसी दौरान करीब आधा दर्जन अपराधी मुंह में कपड़ा लपटे ट्रक के समीप पहुंचे. वहां मौजूद प्रदीप कुमार व प्रताप कुमार के साथ मारपीट करने लगे. जिसमें एक व्यक्ति जख्मी भी हो गये. वहीं ट्रक चालक से करीब 20 हजार नगद लेकर सभी अपराधी भाग निकले. इसकी सूचना ग्रामीणों को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे. तब तक सभी अपराधी भाग निकले थे. घायलों को स्थानीय लोगों ने गांव में प्राथमिक उपचार कराया. दिन भर ग्रामीणों के बीच होती रही चर्चा इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि देर रात में पैक्स अध्यक्ष के पुत्र प्रदीप कुमार व प्रताप कुमार, गांव के बाहर ही ट्रक को खड़ा कर क्यों धान लोड करवा रहे थे. यह धान कहां का और किसका था. जबकि दर्जनों बड़े एवं छोटे वाहन प्रतिदिन गांव से धान सहित अन्य सामग्री को लेकर विभिन्न जगह के लिए निकलते हैं. लेकिन रात में गांव से बाहर एक सुनसान जगह में धान को ट्रक पर लोड करना बड़ा सवाल है. कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि इस घटना के वारे में जानकारी नहीं मिली है. जानकारी मिलते ही मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें